उज्जैन। पिछले हफ्ते नगर निगम ने दावा किया था कि सिटी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में 10 सिटी बसें चलने लगेंगी लेकिन इनमें से पाँच सिटी बसें ही सड़कों पर नजर आ रही हैं और वह भी उपनगरीय सेवा में चलाई जा रही हैं। पाँच बसें अभी भी परमिट की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो पाई हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के पहले से ही शहर में सिटी बसों का संचालन बंद हो गया था। इसके पीछे बड़ा कारण यह था कि उस वक्त सड़कों पर दौड़ रही चालू हालत में 10 सिटी बसों में से भी चार सिटी बसें खराब हो गई थीं और 6 बसें ही शेष रह गई थीं। इसी के साथ ही सिटी बस के ठेके के अनुबंध की अवधि भी समाप्त हो गई थी।
इसके बाद दो माह पहले फिर से सिटी बसों का नये सिरे ठेका दिया गया था जिसमें नगर निगम को ठेकेदार की 25 बसें सुधरवाकर देनी थी। बाद में ठेके अनुबंध में इस शर्त को भी शामिल किया गया था कि ठेकेदार स्वयं बसों को सुधरवाएगा तथा संचालन करेगा। पिछले हफ्ते से 10 सिटी बसें शुरू होनी थी, इसके परमिट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। अभी भी पाँच बसों के परमिट की प्रक्रिया चल रही है और पाँच बसों को ठेकेदार उपनगरीय सेवा में चला रहा है। शहर के रूटों पर अभी एक भी सिटी बस नहीं चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved