नसरूल्लागंज। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा के शहर नसरुल्लागंज का नाम भैंरूदा किया और करोड़ो की सौगात देने पहुंचे गौरव दिवस समारोह मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेंरुदा के गौरव दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल भेंरूदा नगर को 80 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की मिली सौगात। चौहान ने रविवार को विशाल जनसमूह के बीच का नसरुल्लागंज का भेरूंदा नामकरण करने का उद्घोष गौरव दिवस के दिन ही किय सांसद रमाकांत भार्गव और नगर परिषद के अध्यक्ष मारुति शिशिर को भेरूंदा नगर का नोटिफिकेशन सौंपा। नागरिकों की उनकी वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने और फिर से हिंदू धर्म संस्कृति का वैभव लौटाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया। हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुराने नाम को इतिहास के साथ अन्याय बताया और कहा कि अब हमारा वैभव लौट आया है।
उन्होंने नगर के ऐतिहासिक बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया वही कई नवीन कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा पूरे क्षेत्र में शिक्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनगिनत कार्य हुए है और खातेगांव गोपालपुर नसरुल्लागंज रेहटी बुधनी शाहगंज डोवी बकतरा तक 350 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे रोड की भी सौगात दी। उन्होंने दो दर्जन से अधिक गांव की सीप अम्बर लिफ्ट इरिगेशन योजना से जोडऩे की घोषणा की। उन्होंने करीब 80 करोड़ की सौगात दी। एक दर्जन गांव में बेराव निर्माण को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहना योजना को अपने अब तक के कार्यकाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि यह योजना परिवार में खुशहाली के साथ ही बहनो के शक्तिकरण, मान सम्मान बढ़ाने के साथ प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है। उन्होंने सभी पात्र बहनों से कहा सभी के फार्म शिविर लगवा कर घर-घर जाकर फार्म भरे जाएंगे ईकेवाईसी के लिए कोई भी पैसा ना दे इसके लिए मैंने 15रू करने का प्रावधान किया है किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस के अवसर पर नगर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए कुल 80 करोड़ 94 लाख रुपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया।