नई दिल्ली। साल के पहले महीने में Citroen C5 Aircross महंगी हो गई है। फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता Citroen ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी फ्लैगशिप एसयूवी की कीमत को 98,400 रुपये तक महंगा कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने पिछले महीने ही बता दिया था कि वह अपनी C5 Aircross की कीमतों को महंगा कर देगी। तब कंपनी की तरफ से बताया गया था कि इसकी कीमत को 3 फीसदी तक महंगा किया जाएगा। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 32.24 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 33.78 लाख रुपये तक जाती है।
Citroen C5 Aircross: Feel वैरिएंट
नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 32,23,900
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 31,30,000
कितनी महंगी हुई: 93,900
Citroen C5 Aircross: Feel DT वैरिएंट
नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 32,73,900
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत: 31,80,000
कितनी महंगी हुई: 93,900
Citroen C5 Aircross भारतीय बाजार में Citroen की पहली कार है, जिसकी कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए बिक्री होती है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण गाड़ी को बनाने की लागत बढ़ गई थी, जिसके चलते इसकी कीमतों को बढ़ाया गया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहलेकंपनी ने इसकी कीमतों में 1.40 लाख रुपये की बढ़ोतरी की थी।
एसयूवी भारतीय बाजार में दो वैरिएंट्स में आती है। इनमें Feel और Shine शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक इसे 7 कॉम्बीनेशन, 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 175 bhp का मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ग्राहकों को इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved