डेस्क। भारतीय बाजार में अपनी कारों की मांग बढ़ाने के लिए Citroen India ने अपनी C3 हैचबैक, बेसाल्ट कूपे एसयूवी और एयरक्रॉस एसयूवी के डार्क एडिशन वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि ये डार्क एडिशन मॉडल्स लिमिटेड यूनिट्स में ही उपलब्ध होंगे। लेकिन इनकी कितनी यूनिट्स बनाई जाएंगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सबसे पहली बेसाल्ट डार्क एडिशन कार क्रिकेट के दिग्गज और सिट्रोएन के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है।
डार्क एडिशन मॉडल्स की कीमतें इनके रेगुलर टॉप वेरिएंट्स से करीब 23,000 रुपये ज्यादा रखी गई हैं। C3 डार्क एडिशन की कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपसे से कम में शुरू होती है। वहीं बेसाल्ट डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये से कम रखी गई है। और एयरक्रॉस डार्क एडिशन की कीमत करीब 13 लाख से थोड़ी ज्यादा से शुरू होती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
डार्क एडिशन वर्जन को खास बनाने के लिए इसमें अंदर और बाहर दोनों तरफ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। इन सभी मॉडल्स में पर्ला नेरा ब्लैक एक्सटीरियर कलर दिया गया है। वहीं कंपनी का लोगो (शेवरॉन बैज), ग्रिल और बॉडी पर लगने वाले मोल्डिंग के लिए डार्क क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इन गाड़ियों के इंटीरियर में कार्बन ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। इसके साथ मेट्रोलपॉलिटन ब्लैक लेदर जैसी सीट्स मिलती हैं। जिनमें लावा रेड कलर की स्टिचिंग दी गई है, जो एक प्रीमियम फील देती है।
इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स में सिर्फ लुक्स का बदलाव किया गया है। इंजन और बाकी फीचर्स वही हैं जो रेगुलर टॉप वेरिएंट्स में मिलते हैं। सिट्रोएन की पैसेंजर कारों की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इंडस्ट्री बॉडी फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ 6,245 यूनिट्स की ही बिक्री हुई। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि ये नए डार्क एडिशन ग्राहकों को लुभाने में मदद करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved