img-fluid

Citroen कंपनी भारत मे जल्‍द लांच कर सकती है ये दमदार कार

December 28, 2020

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक कार लांच की जा रही है । इसी क्रम में हम साल 2021 में सबसे पहले Citroen की भारतीय बाजार में लांचिंग देखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी नई कार C5 Aircross SUV को 2021 के शुरुआत में लांच करने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी ना सिर्फ एसयूवी बल्कि भारत के लिए नई एमपीवी Berlingo पर भी काम कर रही है। जिसे हाल ही में दिल्ली की सडकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

खबरों के मुताबिक Citroen Berlingo को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक MPV हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया हो। खास बात ये है कि टेस्टिंग के दौरान गाड़ी पर कोई कवर नहीं था।

खबरों के मुताबिक Citroen कंपनी की कार Berlingo को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक MPV (Multi purpose Vehicle) है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया हो। खास बात ये है कि टेस्टिंग के दौरान गाड़ी पर कोई कवर नहीं था। सामने आई तस्वीरों में यह कार पहली झलक में रेनॉ कंपनी की लॉजी (Lodgy) की याद दिला रही है।

लॉजी की तरह ही यह कार भी ब्रेड-बॉक्स डिजाइन में नजर आ रही है। हालांकि, ये कार वैन-स्टाइल में स्लाइडिंग साइड डोर के साथ आती है, बता दें, ग्लोबली यह कार दो साइज 4,400 मिमी लंबा स्टैंडर्ड एडिशन और 4,750 मिमी लंबा बर्लिंगो एक्सएल में आती है, जो थ्री-रॉ सिटिंग अरेंजमेंट के साथ है। तस्वीरों में टेस्टिंग के लिए देखे जाने वाला मॉडल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस था। हालांकि, विश्व स्तर पर Citroen Berlingo को 1.2-लीटर और 1.5लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

भारत में कंपनी इस कार को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाॅन्च कर सकती है। वहीं 1.2.लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट को पावर दे सकता है। लांचिंग के बाद यह कार भारतीय मार्केट में मौजूद Maruti XL6 और Mahindra Marozzo को टक्कर देगी।

Share:

मेंदोला भी संक्रमित

Mon Dec 28 , 2020
इंदौर। विधानसभा दो के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी आज कोरोना पॉजिटिव हो गए। मेंदोला लॉक डाउन लगते से ही समाज सेवा में सक्रिय थे और उसके बाद उप चुनाव में उन्हें चुनाव प्रभारी की जवाबदारी दी थी। कई भीड़ भरी सभा में और जनसंपर्क में वे शामिल रहे, लेकिन अपने आप को कोरोना से बचाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved