• img-fluid

    Citroen C5 Aircross एसयूवी भारत में इस दिन देगी दस्‍तक, जानें क्‍या होगा खास

  • March 17, 2021

    वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में कुछ दिन पहले ही अपनी पहली व लेटेस्‍ट Citroen C5 Aircross कार को पेश लांच किया था । लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Citroen C5 Aircross एसयूवी को कई शानदार फीचर्स के साथ 7 अप्रैल को भारत में लांच कर सकती है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और 6 अप्रैल तक C5 एयरक्रॉस को प्री-बुक करने वाले खरीदारों को कंपनी 5 साल या 50,000 किमी. तक का मेंटनेंस पैकेज कांप्लीमेंटरी दे रही है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वारंटी के रूपप में कंपनी ने 3 साल और 1 लाख किमी. की वारंटी दे रही है जिसमें RSA (Road Side Assistant) भी शामिल है।


    Citroen C5 Aircross इंजन खासियत :
    Citroen C5 Aircross के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 177 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Citroen C5 माइलेज के मामले में भी शानदार है और ARAI ने प्रमाणित किया है कि ये कार एक लीटर ईंधन में 18.6 किमी माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स (Speed Automatic Transmission Gearbox) दिया गया है।

    Citroen C5 Aircross  फीचर्स :
    नई एसयूवी का स्टाइल काफी हद तक ग्लोबल मॉडल से मिलता जुलता है, कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। C5 Aircross में कंपनी ने 8 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम (Touch Screen Infotainment System) दिया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें डुअल डैशबोर्ड, पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल होल्ड एसिस्ट, रिक्लाइनिंग सीट्स, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील (Diamond Cut Alloy Wheel) , मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Citroen C5 एयरक्रॉस की लांच के बाद सीधी टक्कर Jeep Compass और Hyundai Tucson से होगी। बता दें ग्लोबली सिट्रोन-जीप एक दूसरे के पार्टनर हैं। बीते साल PSA (Peugeot Société Anonyme) और FCA (Fiat Chrysler Automobiles) ने ग्लोबल स्तर पर एक-दूसरे के साथ साझेदारी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये थे और यह दोनों ही ग्रुप अंर्तराष्ट्रीय बाज़ार में साथ मिलकर कई वाहनों का निर्माण करते हैं। सिट्रोन जहां PSA के अंर्तगत आता है तो वहीं जीप FCA का हिस्सा है। सिट्रोन सी-5 एयरक्रॉस को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में सीके बिड़ला प्लांट में तैयार किया जा रहा है। प्रीमियम SUV को दो वेरिएंट्स – फील और शाइन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये से 30 लाख रुपये एक्श-शोरूम होने की उम्मीद है।

    Share:

    शेफ बने नन्हें Timur, मम्मी Kareena ने शेयर की  तस्वीर 

    Wed Mar 17 , 2021
    अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena khan) के लाडले बेटे तैमूर अब शेफ बन गए हैं। दरअसल हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena khan) ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं , जिनमें से एक तस्वीर में  तैमूर अली खान सफ़ेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए बहुत क्यूट नजर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved