गंजबासौदा। सोशल मीडिया पर मांगी मदद आखिर रंग लाई सड़क की गहरी नाली में फंसी एक गाय को कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया यह वाक्या मंगलवार की मध्य रात्री देखने को मिला जब नया बस स्टैंड स्वीमिंग पुल वाली सडक की गहरी नाली में एक गाय गिरकर फंस गई थी। अंधेरे में अचानक गाय की आवाज सुनकर यहां के निबासी सामाजिक कार्यकर्ता नितीश श्रीवास्तव ने देखा और उसे निकालने का प्रयास किया परंतु सफलता हाथ ना लगी। इसके बाद नीतेश ने बस स्टैंड पर खड़े एक लोडिंग वाहन के ड्राइवर और सहायक से मदद मांगी परंतु गाय इतनी बुरी तरह फंसी हुई थी कि तीन लोगों का प्रयास भी सफल ना हो सका। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद लेने का प्रयास किया जो रंग लाया व्हाट्सएप पर संदेश पोस्ट किया। संदेश को पढ़कर कुछ मददगार पहुंचे और उन्होंने अन्य साथियों को बुलाकर रस्सियों और बल्लियों के सहारे देर रात को गाय को सुरक्षित नाली से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। लगभग आधा घंटा चले रेस्क्यू में 8 लोगों की मदद से गाय को बचाने में कामयाबी हासिल की।
गाय के कान पर टैग लगा हुआ था
व्हाट्सएप ग्रुप का मैसेज पढ़कर मदद हेतु आए रानू मालवीय और सलमान खान ने बताया कि कुछ देर पहले ही शोसल मीडिया व्हाट्सएप देखा तो मैसेज पढ़ा घर ना जाते हुए सीधे गोवंश को बचाने आ गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में नितीश श्रीवास्तव, अब्दुल अजीम प्रदीप रघुवंशी नीलम रघुवंशी सलमान खान रानू मालवीय सहित लोडिंग ऑटो के ड्राइवर एवं उसके सहायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फ़ोटो 2ड्ड 0005
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved