नई दिल्ली । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर (At Delhi International Airport) एक यात्री (A Passenger) को 64 लाख रुपए मूल्य की (Worth Rs. 64 Lakh) विदेशी मुद्रा के साथ (With Foreign Currency) हिरासत में लिया (Detained) । फिलहाल यात्री से आगे की पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई ।
सीआईएसएफ ने बताया कि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के खुफिया कर्मियों ने एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट पर ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके 2 बैग की जांच करने पर ट्रॉली हेंडिल में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाने की संदिग्ध छवि देखी गई।
सीआईएसएफ ने बताया कि आगे छानबीन करने पर यात्री द्वारा 2 ट्रॉली बैग के हेंडिल में छुपाए गए लगभग 64 लाख रुपये मूल्य के 68,400 यूरो और 5000 न्यूजीलैंड डॉलर बरामद किए गए। पकड़े गए यात्री की पहचान सुरिंदर सिंह रिहाल (भारतीय) के रूप में हुई है, जो दिल्ली से बैंकॉक की यात्रा करने वाले थे।
सीआईएसएफ ने बताया कि पूछताछ करने पर यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए यात्री को 64 लाख के विदेशी नोटों के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved