नई दिल्ली. संसद भवन (Parliament House) परिसर में फर्जी आधार कार्ड (fake Aadhar card) बनवाकर घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को सीआईएसएफ (CISF) ने गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर “जाली” आधार कार्ड का उपयोग करके हाई सिक्योरिटी (High Security) वाले संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया.
फर्जी आधार कार्ड के जरिए एंट्री की कोशिश
तीनों लोगों पर पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं. तीनों अपने आधार कार्ड दिखाकर संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को उनके कार्ड संदिग्ध लगे. इसके बाद जब आधार कार्ड्स की जांच की गई तो वह फर्जी निकले.
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद संसद भवन की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उनसे गहन पूछताछ की. जांच के दौरान यह बात सामने निकलकर आई कि तीनों डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा काम पर रखा गया था. वह आईजी 7 और में एमपी के लाउंज के निर्माण में लगे हुए थे. इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों ने आधार कार्ड कब और कहां और कैसे बनाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved