img-fluid

सिप्ला ने रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को भारत में किया लॉन्च, कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक

May 24, 2021

नई दिल्ली। प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया (Cipla and roche) और सिप्ला ने सोमवार को भारत भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक है और जो कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है।

सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है।’

सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता की मदद से इस दवा का वितरण करेगी। बयान के मुताबिक प्रत्येक रोगी के लिए खुराक की कीमत 59,750 रुपये होगी, जिसमें सभी कर शामिल हैं। बयान में आगे कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

Share:

कोरोना की लड़ाई में BCCI ने दी मदद, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का किया ऐलान

Mon May 24 , 2021
मुबंई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई की ओर से 10 लीटर के 2000 कंसंट्रेटर दिए जाएंगे। यह उपकरण अगले कुछ महीने में पूरे भारत में बांटे जाएंगे। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि उम्मीद है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved