कर चोरी का मामला उजागर, वाणिज्यिक कर विभाग को सौंपा प्रकरण
इंदौर। इंदौर रेलवे पार्सल (Railway Parcel) घर से कल जीआरपी (GRP) ने नकली सिगरेट (Fake Cigarettes) के चक्कर में करीब 57 लाख से अधिक की सिगरेट जब्त की। हालांकि वह असली निकली, लेकिन जांच-पड़ताल (Investigation) में एक बड़ा कर चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल भोपाल (Bhopal) से किसी अब्दुल्ला ने इसे बुक कराया था, लेकिन जब इंदौर में कोई लेने नहीं आया तो पुलिस (Police) को शक हुआ। अब मामला वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Taxes Department) को सौंपा गया है।
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता (Nivedita Gupta) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे पार्सल घर में नकली सिगरेट (Fake Cigarettes) की बोरियां और कार्टून पड़े हैं, जो भोपाल से किसी अब्दुल्ला ने 9 दिसंबर को बुक किए थे और 12 तारीख को इंदौर पहुंचे थे, लेकिन इन्हें लेने कोई नहीं आया। इस पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने 20 बोरियों में 80 कार्टून जब्त किए हैं, जिनकी कीमत बुक कराने वाले ने 35 हजार रुपए दर्शाई थी, लेकिन जांच के दौरान इसका वास्तविक मूल्य 57 लाख 60 हजार सामने आया है।
एसपी ने बताया कि जब्त सिगरेट (Cigarettes) के बारे में वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. आरके सलूजा, इंस्पेक्टर अरुण केन, निरीक्षक नरेंद्र गोस्वामी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने सिगरेट (Cigarettes) को कब्जे में ले लिया। अब जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्सल घर में मिले इन कार्टूनों के बॉक्सों को खोला गया तो प्रत्येक बॉक्स में सिगरेट (Cigarettes) के 25 पैकेट मिले। रेलवे टीआई जेएल अहिरवार का कहना है कि रेलवे पुलिस को कुछ और अहम जानकारी भी मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved