बीजिंग। सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हांनिकारक है, इस बात से कोई वंचित नहीं है। ये स्लोगन सिगरेट के हर डिब्बे पर लिखा होता है। फिर भी इंसान इसे नजरंदाज करते हुए इसका सेवन करता है। यहां तक कि सिगरेट (Cigarette) का कश आपके शरीर का रंग पीला कर सकता है। भले ही ये बात आपको अटपटी लगे, लेकिन यही सच्चाई है. ऐसा ही एक मामला चीन (China) के जिआंगसु (Jiangsu) से सामने आया है, जहां पिछले 30 साल से चेन स्मोकर (Chain Smokker) रहे एक शख्स का रंग पीला पड़ गया है। यह रंग इतना गाढ़ा था कि जिसे देख लगेगा कि मानो इस व्यक्ति ने खुद पर पीला पेंट किया हो।
फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद इस व्यक्ति के ट्यूमर को हटा दिया है। जिससे कुछ समय बाद उसके शरीर का रंग सामान्य हो गया. हालांकि, डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वह अपनी जीवनशैली में सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved