img-fluid

टीवी पर लौट रहा CID, एसीपी प्रद्युमन की सामने आई पहली झलक

October 25, 2024

नई दिल्‍ली। CID एक आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर ड्रामा (Iconic Crime Thriller Drama) है, जिसमें दर्शकों ने एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) और दया के रोल को खूब पसंद किया था। 90 के दशक के फैंस के लिए ये एक डेली टीवी शो था, जिसे देखने के लिए वो इंतजार करते थे, लेकिन 6 साल पहले ये शो अचानक खत्म हो गया था, जिससे फैंस काफी दुखी थे। हालांकि, मेकर्स ने 20 सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो को वापस लाने का फैसला किया है, जिसकी एक झलक पहले प्रोमो में देखने को मिल चुकी है।

एक बार फिर जनता को टीवी पर कल्ट किरदार देखने का मौका मिलने वाला है। इसमें एसीपी प्रद्युमन के अलावा इंस्पेक्टर दया और अभिजीत भी शामिल हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी ​​के नए सीजन की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू होने वाली है। दरअसल, लोगों की भारी मांग के बाद मेकर्स ने इस शो के नए सीजन को वापस लाने का फैसला किया है।



लौट रहा है CID टीवी पर कब होगी रिलीज
सीआईडी ​​की शुरुआत साल 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी। 2018 तक इस शो ने दर्शकों का बिना रुके मनोरंजन किया। जिसके चलते सीआईडी ​​एक कल्ट सीरियल बन गया। लोग आज भी इसके कलाकारों जैसे एसीपी प्रद्युमन और दया के बारे में बात करते हैं। अब ये जिक्र फिर बढ़ने वाला है, क्योंकि 6 साल के अंतराल के बाद सीआईडी ​​सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहा है। दरअसल, गुरुवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सीआईडी ​​के नए सीजन का पहला वीडियो शेयर किया है। जिसमें एसपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की झलक देखने को मिल रही है। इस छोटे से प्रोमो वीडियो के साथ ही ये भी जानकारी दी गई है कि सीआईडी ​​की अगली सीरीज का पहला प्रोमो वीडियो 26 अक्टूबर को सोनी टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, 26 अक्टूबर को एक धमाकेदार प्रोमो वीडियो उतारा जाएगा। इस घोषणा के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।


CID एक कल्ट शो
जिस तरह रामानंद सागर के पौराणिक शो रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को छोटे पर्दे पर कल्ट सीरियल माना जाता है, उसी आधार पर सीआईडी ​​को भी वह दर्जा हासिल है। हर एपिसोड में सीआईडी ​​की टीम एक दिलचस्प केस का सस्पेंस सुलझाती है, जिसे देखना फैंस को खूब पसंद आता है। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में इस स्पाई थ्रिलर टीवी शो में और भी सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Share:

गुजरात : अहमदाबाद में 50 बांग्लादेशी हिरासत में, अवैध रूप से रहने पर कार्रवाई

Fri Oct 25 , 2024
अहमदाबाद। बांग्लादेश (Bangladesh) में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत (India) में बांग्लादेशियों की घुसपैठ (Infiltration) बढ़ गई है। कई राज्यों से अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की खबरें भी आए दिन आती रहती हैं। इसी क्रम में गुजरात (Gujarat0 की क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में बड़ी कार्रवाई की है। यहां क्राइम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved