img-fluid

CID New ACP: दया, अभिजीत या कोई और… कौन बनेगा नया एसीपी? शिवाजी को रिप्लेस करना आसान नहीं

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली । सुपरहिट टीवी सीरियल(super hit tv serial) CID के एसीपी प्रद्युम्न यानि एक्टर शिवाजी सतम(actor shivaji satam) बीते कई दशकों से इस शो की पहचान(Identity of the show) रहे हैं। शिवाजी सतम के डायलॉग्स और उनका अंदाज बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है, लेकिन अब वो जल्द ही इस शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में एक ट्विस्ट आएगा जिसके बाद एक बम धमाके में एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी और बाकी की टीम इस धमाके से बच निकलेगी। लेकिन सवाल यह है कि फिर एक्टर शिवाजी सतम को इस शो में कौन रिप्लेस करेगा?

    कौन बनेगा सीआईडी का नया एसीपी?


    खबरों की मानें तो शिवाजी सतम को शो में कोई सीनियर एक्टर नहीं बल्कि एक यंग एक्टर रिप्लेस करेगा। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्थ को शो में एसीपी का किरदार सौंपा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक मेकर्स पहले ही पार्थ को बतौर एसीपी शो में लाने का सोच रहे थे, लेकिन उससे पहले शिवाजी सतम को कहानी एक एक क्लोजर देने की जरूरत थी। तो क्या वाकई पार्थ शो के नए एसीपी होंगे? यह जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार और करना होगा, क्योंकि अभी तक मेकर्स ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

    क्या नई टीम जोड़ना चाह रहे हैं मेकर्स?

    बता दें कि सीआईडी जब सालों बाद फिर एक बार छोटे पर्दे पर वापस लौटा तो हर कोई बहुत एक्साइटेड था। लेकिन शायद मेकर्स पुराने एक्टर्स को धीरे-धीरे हटाकर सीआईटी की नई टीम जोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। बात करें शिवाजी सतम को एसीपी के किरदार से हटाकर नए कलाकार को इस किरदार में लाने की रणनीति के बारे में तो चलिए जानते हैं कि इस बारे में फैंस का क्या रिएक्शन है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पार्थ नया एसीपी नहीं बन सकता, क्योंकि उससे पहले दया और अभिजीत हैं जिन्हें यह पोजिशन दी जा सकती है।”

    कमेंट सेक्शन में पब्लिक का रिएक्शन

    एक फैन ने लिखा- अब उनकी जगह कोई भी आ जाए। एसीपी सर तो अपने आप में गजब थे। एक शख्स ने लिखा- किसी नए एसीपी की जरूरत नहीं है, दया सर और अभिजीत सर को ली ले लेना चाहिए। इसी तरह ढेरों फैंस ने इस बारे में अपने रिएक्शन्स दिए हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर कौन एसीपी के किरदार में एंट्री करता है। लेकिन इतना तो तय है कि मेकर्स पुराने फैंस के साथ-साथ कहानी में ट्विस्ट लाकर नए फैंस को भी इससे जोड़ना चाह रहे हैं।

    Share:

    महिलाएं अपनी डाइट में शामिल कर लें ये सुपरफूड्स, बिजी शेड्यूल में रहेंगी फिट और हेल्‍दी

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली। दिनभर की भागदौड़ के बीच महिलाएं अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं. लेकिन घर की रसोई में मौजूद कुछ चीजों का सेवन करने से आप अपना मूड और सेहत का ध्यान रख सकती हैं. शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य (physical health and mental health) को सही रखना बेहद जरूरी होता है. आज इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved