• img-fluid

    मुंबई ड्रग्स केस में सामने आया चंकी पांडे के भाई का कनेक्‍शन, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

  • November 09, 2021

    मुंबई। मुंबई ड्रग्स मामले(mumbai drugs case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau(NCB) ने पिछले महीने ही बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (bollywood actor chunky pandey) की बेटी अनन्या पांडे (ananya pandey) से पूछताछ की थी। चंकी पांडे (chunky pandey) के लिए ये साल एक के बाद एक मुसीबतें लेकर आ रहा है। खबरें आ रही है अब चंकी पांडे (chunky pandey) के भाई चिक्की पांडे (Chikki Pandey) को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। चिक्की पांडे (Chikki Pandey) को ये समन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की एसआईटी टीम की ओर से मिला है। अभी के लिए चिक्की पांडे (chunky pandey) ने एजेंसी के सामने पेश होने से मना कर दिया है। जवाब में चिक्की पांडे (chunky pandey) ने अपनी खराब तबियत का हवाला दिया है।



    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोसाबी ने सैम डिसूजा (Sam D’Souza) को आर्यन की गिरफ्तारी के बारे में बताया था और वो लोग तुरंत ही शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Manager Pooja Dadlani) को कॉन्टेक्ट करना चाह रहे थे। इसके बाद उनकी मुलाकात मुंबई के एक रेस्टोरेंट के मालिक से हुई, जोकि चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे को अच्छी तरह से जानता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक चिक्की पांडे से ही उन्हें पूजा और उनके पति के कॉन्टेक्ट डिटेल मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैम डिसूजा के बयान में ही चिक्की का नाम सामने आया है। अपने बयान में सैम ने दावा किया है कि चिक्की पैसों से भरा बैग लेकर लोअर परेल आए थे। एनसीबी अधिकारियों पर लगे पैसों की वसूली के आरोप के संबंध में ही ये समन चंकी पांडे के भाई को भेजा गया है।

    गहरे राज खोल सकते हैं चिक्की
    मुंबई पुलिस की एसआईटी टीम इसी मामले में चिक्की पांडे से पूछताछ करना चाह रही है। फिलहाल के लिए चिक्की ने एजेंसी को समन का जवाब देते हुए कहा है कि वो अभी अपनी खराब तबियत के चलते वहां पेश नहीं हो सकते हैं। अब चिक्की पांडे को पूछताछ के लिए कब बुलाया जाएगा, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। कथित तौर पर चिक्की को डिसूजा और गोसाबी के बीच हुई बातचीत के बारे में ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

    जमानत पर छूटे हैं आर्यन खान
    क्रूज शिप में हो रही ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जेल से छूटने के बाद भी आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जमानत के कुछ दिन बाद एनसीबी की एसआईटी टीम ने आर्यन खान को फिर से पूछताछ के लिए समन भेजा था।

    Share:

    Air Pollution : दिल्ली की हवा आए दिन हो रही प्रदूषित, चारों तरफ जल रही पराली

    Tue Nov 9 , 2021
    चंडीगढ़। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) एक बार फिर प्रदूषण के घेरे में आती जा रही है, क्‍योंकि यहां आसपास के इलाकों में किसानों द्वारा आए दिन जलाई जा रही पराली से प्रदूषण (stubble pollution) फैलता जा रहा है। दिवाली के पांच दिन बाद भी दिल्ली के आसमान में पॉल्यूशन की चादर से धुंध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved