इंदौर। शहर का प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर (Presbyterian Church Christian Temple) में पिछले साल की तरह ही क्रिसमस त्योहार (christmas festival) मनेगा। रविवार को प्रभु यीशु (Lord Jesus) के बारह चेले ज्योति की आराधना के लिए 12 मोमबत्ती जलाएंगे, जिसके बाद चर्च प्रांगण में ही जुलूस निकाला जाएगा। 23 को बच्चों के लिए मसीही मंदिर में क्रिसमस ट्री सजाया जाएगा और इसी दिन सांता क्लॉज बच्चों (santa claus kids) को तोहफे और चॉकलेट्स (gifts and chocolates) बांटेंगे।
क्रिसमस (Christmas) के लिए दो दिन रोशन होगा। यहां बड़ा सितारा भी लगाया जा रहा है। रविवार को ज्योति की आराधना के साथ ही क्रिसमस का प्री-सेलिब्रेशन शुरू (Christmas pre-celebration begins) हो जाएगा। यहां पिछले साल की ही तरह कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पर्व मनाया जाएगा। मसीही मंदिर में क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हैं। दो दिन में मसीही मंदिर परिसर (Christian Temple Complex) रोशनी से नहा उठेगा।
गौशाला (cowshed) बनाने को लेकर भी प्रेसबिटेरियन चर्च मसीही मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूथ डायरेक्टर अभिषेक नेत्राम (youth director abhishek netram) ने बताया कि इस साल भी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही क्रिसमस मनाया जाएगा। कोरोना के चलते एक बार में चर्च में केवल सौ से सवा सौ लोग ही आ सकेंगे।
बैंच की संख्या कम हुई
कोरोना के चलते दो साल से चर्च में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चर्च में बैंच कम कर केवल चालीस कर दी गई हैं। एक बैंच पर केवल तीन ही लोग बैठ सकते हैं। पहले जहां मसीही मंदिर (Christian Temple) में एक साथ पांच सौ लोग आ सकते थे, अब केवल सवा सौ लोग ही बैठ पा रहे हैं। इस साल भी क्रिसमस पर प्रार्थना (prayer on christmas) के दौरान यही व्यवस्था रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved