नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) आज यानी सोमवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas holidayToday) के अवसर पर बंद रहेगा। इसलिए कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शेयर बाजार के अलावा आज स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद (Schools, colleges and banks also closed) हैं। कुछ जगहों पर क्रिसमस को लेकर बैंक 27 दिसंबर तक बंद हैं।
स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइटों पर शेयर बाजार की छुट्टियों 2023 की सूची के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई पर कारोबार सोमवार को क्रिसमस के लिए बंद रहेगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग सोमवार को बंद रहेगी। करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कार्रवाई नहीं होगी।
इस हफ्ते बैंको में कई जगह छुट्टी
– 25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
– 26 दिसंबर 2023- क्रिसमस समारोह के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
– 27 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण नागालैंड में बैंकों की छुट्टी।
– 30 दिसंबर 2023- यू कियांग नांगबाह के के कारण मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
– 31 दिसंबर 2023- रविवार
बीते हफ्ते सेंसेक्स 376 अंक गिरा
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 376.79 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि एनएसई निफ्टी में 107.25 अंक यानी 0.49 प्रतिशत का नुकसान रहा। घरेलू बाजारों में यह गिरावट तेजी के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आई। दोनों ही मानक सूचकांक 20 दिसंबर को कारोबार के दौरान अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार कुछ समय से रिकॉर्ड बनाने की होड़ में लगे हुए थे। ऐसे में मुनाफावसूली के रूप में इस पर लगाम लगने की आशंका बनी हुई थी। यही कारण है कि लगातार सात हफ्तों की बढ़त के बाद सप्ताह का समापन गिरावट के साथ हुआ है।
साल के आखिरी हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “क्रिसमस के साथ छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह विशिष्ट शेयरों पर जोर रहने के साथ बाजार सीमित दायरे में रहेंगे।”
इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। विश्लेषकों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को मासिक डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved