img-fluid

Christmas 2021: आज मनाया जा रहा है क्रिसमस, जानें प्रभु यीशु से जुड़ी ये खास बातें

December 25, 2021

नई दिल्ली. क्रिसमस (Christmas) का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोग इसे प्रभ यीशु का जन्मदिन मानकर सेलिब्रेट(celebrate) करते हैं. गोस्पेल के मुताबिक, लोगों के सही मार्गदर्शन के लिए ही प्रभु यीशु ने जन्म लिया था. जीसस के बारे ऐसी ढेर सारी बातें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

फरिश्ते से मिला यीशु को नाम-
यीशु (Jesus) को अपना नाम एक फरिश्ते से मिला था. बाइबिल में इस बात का जिक्र है कि एक स्वर्गदूत यीशु की मां मैरी के पास गया और उससे कहा कि आप पर ईश्वर की विशेष कृपा है और वो आपके साथ हैं. ये सुनकर मैरी घबरा गईं. लेकिन स्वर्गदूत ने उनसे कहा कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है. तुम एक बच्चे को जन्म दोगी जिसका नाम जीसस होगा. उसका राज्य कभी खत्म नहीं होगा.


जीसस का सरनेम क्राइस्ट नहीं था-
कई लोगों को लगता है कि क्राइस्ट जीसस (christ jesus) का सरनेम है, लेकिन ऐसा नहीं है. पहली सदी में फिलिस्तीन में लोगों के सरनेम नहीं होते थे. उस समय लोग माता-पिता के नाम से बच्चों की पहचान करते थे. क्राइस्ट शब्द ग्रीक के क्राइस्टोस से निकला है जिसका अर्थ मसीहा होता है.

क्या है यीशु की जन्मतिथि-
पूरी दुनिया 25 दिसंबर को यीशु के जन्म का जश्न मनाती है, लेकिन 25 दिसंबर को उनके जन्म दिवस को लेकर संदेह है. बहुत पहले हिप्पोलिटस और जॉन क्रिसस्टोम जैसे ईसाई नेताओं ने 25 दिसंबर की तिथि का अवलोकन किया और आखिर में जश्न मनाने के लिए इस तिथि को चुना गया. यीशु की जन्म तिथि को लेकर विद्वानों में कई मतभेद हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यीशु ठंड में नहीं बल्कि पतझड़ के मौसम में पैदा हुए थे.

जीसस के कई भाई-बहन थे-
मैथ्यू के गोस्पेल के अनुसार, जीसस के भाई-बहन भी थे. उनके चार भाइयों के नाम जेम्स, जोसेफ, सायमन और जुडास बताए गए हैं.

यीशु ने बढ़ई का काम किया-
गोस्पेल के अनुसार, यीशु शुरू मे कारपेंटर यानी बढ़ई का काम करते थे. दरअसरल यीशु के भाई जोसेफ एक कारपेंटर थे और कहा जाता है कि यीशु ने उनसे ही ये काम सीखा था. बाद में शहर के लोग उन्हें भी कारपेंटर के रूप में जानने लगे.

यीशु दिखने में बहुत साधारण थे-
वैसे तो यीशु की शारीरिक बनावट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि वो बहुत साधारण नैन-नक्श वाले थे.

यीशु का पहला चमत्कार-
ऐसा माना जाता है कि यीशु बड़े-बड़े चमत्कार करते थे. उन्होंने अपना पहला चमत्कार काना में एक शादी समारोह के दौरान किया था. यहां उन्होंने पानी को शराब बना दिया था जिसके बाद हर तरफ यीशु के चर्चे होने लगे थे.

यीशु कई भाषाएं बोलते थे-
पहली सदी के फिलिस्तीन में यहूदियों द्वारा बोली जाने वाली प्राथमिक भाषा अरमाइक थी. मैथ्यू के गोस्पेल के अनुसार यीशु को आरामाइक, हिब्रू और ग्रीक समेत कई भाषाओं का ज्ञान था.

यीशु शाकाहारी नहीं थे-
मैथ्यू के गोस्पेल के अनुसार, यीशु शाकाहारी नहीं थे. इसमें जिक्र किया गया है कि वो भी बाकी यहूदियों की तरह मांस खाते थे. यीशु नियमित रूप से मछली खाते थे.

यीशु ने 40 दिनों तक उपवास किया-
बाइबल के अनुसार, यीशु ने 40 दिनों तक उपवास रखा था. आमतौर पर इतने दिनों तक का उपवास कोई साधारण इंसान नहीं रख सकता है.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं ।

Share:

नए साल से ATM से मुफ्त निकासी की सीमा हो रही खत्‍म, जानिए

Sat Dec 25 , 2021
नई दिल्ली। साल 2021 खत्म होने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। नए साल की शुरुआत होते ही आपके आसपास कई नियम बदल जाएंगे। इन नियमों में बदलाव (change in rules) का असर देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा। यहां कि कि नए साल में एटीएम से फ्री पैसा निकालने की सीमा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved