• img-fluid

    Pakistan में Christian लड़की की शादी से इनकार करने पर गोली मार कर हत्या

  • December 07, 2020

    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में जबरन शादी के लिए दवाब बनाने से जुड़ी नई खबर सामने आई है. पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी में रहने वाले एक मुस्लिम(Muslim) लड़के ने एक ईसाई(Christian) लड़की की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि लड़की के परिवार वालों ने इस शादी से इनकार कर दिया था.

    अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मृतक सोनिया और आरोपी शहजाद दोनों ही रावलपिंडी(Rawalpindi) के रहने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शहजाद की मां ने लड़की के घरवालों को शादी के लिए रिश्ता भेजा था, लेकिन लड़की के घरवालों ने इस शादी से इनकार कर दिया. सोनिया की शादी फैजान नाम के लड़के से होने वाली थी, यही कारण था कि लड़की के घरवालों ने सोनिया के लिए शहजाद के रिश्ते को ठुकरा दिया था.

    पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान लड़की फैजान के साथ हाईवे पर जा रही थी, तभी शहजाद ने उस पर गोली चला कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है हत्या का ये मामला व्यक्तिगत आक्रोश के चलते हुआ है लेकिन फिर भी हम घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

    फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फैजान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी शहजाद अभी भी फरार है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि शहजाद को ढूंढने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

    Share:

    Salma Agha की बेटी Zara Khan को मिली ऑनलाइन धमकी

    Mon Dec 7 , 2020
    नई दिल्ली ।  दिग्गज अभिनेत्री सलमा आगा (Salma Agha) की बेटी जारा खान (Zara Khan) को इंस्टाग्राम पर कई अश्लील संदेश भेजे जा रहे थे और मौत व रेप की धमकियां भी मिल रही थीं. इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर को एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धमकी देने वाली यह लड़की हैदराबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved