• img-fluid

    Chris Gayle को है अपने ही मां-बाप से जलन, 8 साल पहले छलका था ‘दर्द’

  • September 05, 2021

    नई दिल्ली: वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान में जितने आक्रामक नजर आते हैं, वो अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही कूल है. इसका सबूत वो अक्सर लाइव टीवी और सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं.

    गेल को अपने परैंट्स से जलन : क्रिस गेल (Chris Gayle) को ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss) भी कहा जाता है. उनके बॉस एटीट्यूड (Boss Attitude) फैंस को काफी पसंद लेकिन 8 साल पहले उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए फैंस को पल भर के लिए हैरान कर दिया, जब गेल ने लिखा कि उन्हें अपने पैरेंट्स से जलन होती है.

    गेल की ये ख्वाहिश रहेगी अधूरी : क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 9 मार्च 1913 को ट्विटर पर लिखा, मुझे अपने माता-पिता से जलन होती है. हालांकि अगली ही लाइन में उन्होंने इसकी मजेदार वजह भी बताई. उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे कभी भी उनके बेटे जैसा कूल बच्चा नहीं मिल पाएगा.’

    गेल का ‘ट्वीट ऑफ द ईयर’ : ‘यूनिवर्स बॉस’ (Universe Boss) क्रिस गेल (Chris Gayle) के इस बयान पर फैंस ने काफी तारीफ की थी. ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन (Piers Morgan) ने इसे साल का सबसे बेहतरीन ट्वीट (Tweet of the Year) बताया था.

    जमैका में गेल का जन्म : क्रिस गेल (Chris Gayle) का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका (Jamaica) की राजधानी किंग्सटन (Kingston) में हुआ था. उनके पिता डूडले गेल (Dudley Gayle) एक पुलिसकर्मी थे. इस कैरेबियन क्रिकेटर का बचपन जद्दोजहद से भरा हुआ था.

    मुश्किलों में बीता बचपन : क्रिस गेल (Chris Gayle) के पास आज दौलत की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनकी मां मूंगफली बेचा करती थीं. गेल अपने पैरेंट्स के साथ कच्ची झोपड़ी में रहते थे.

    कॉलेज नहीं जा सके गेल : परिवार की मदद करने के लिए क्रिस गेल (Chris Gayle) कचरा बीनते थे, कई बार उनके परिवार को भूखे पेट ही सोना पड़ता था. गरीबी की वजह से वो हाईस्कूल से आगे नहीं पढ़ पाए. कॉलेज में एडमिशन का ख्वाब भी अधूरा रह गया.

    भूख मिटाने के लिए करनी पड़ी चोरी : क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कचरे से प्लास्टिक की बोलत छांटते थे और जो उससे पैसे मिलते वो परिवार का पेट भरने के काम आता. एक बार उन्हें भूख मिटाने के लिए चोरी तक करनी पड़ी.

    Share:

    Rohit Sharma की England में बल्ले-बल्ले, तोड़ा Rahul Dravid का ये बेहद खास रिकॉर्ड

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 4 सितंबर को ओवल टेस्ट (Oval Test) में शतक लगाकर अंग्रेजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई. रोहित ने द्रविड़ को पछाड़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस शानदार पारी को खेलकर एक नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved