• img-fluid

    IPL 2021 : Chris Gayle ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, जिस देख जल उठेंगे बड़े-बड़े बल्लेबाज

  • April 13, 2021

    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 221 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में पंजाब के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है।

    गेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
    क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इस मैच में 40 रनों की पारी खेली। गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के भी लगाए। गेल इसी के साथ आईपीएल के इतिहास में 350 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में गेल से ज्यादा छक्के किसी भी खिलाड़ी के नहीं हैं।

    दूसरे नंबर पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स आते हैं, जिनके नाम 237 छक्के हैं। जबकि तीसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी हैं जिनके नाम 216 छक्के हैं। गेल इस मैच में अपनी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे थे तभी रियान प्रयाग की गेंद पर उनका कैच बेन स्टोक्स ने लपक लिया।

    बता दें कि गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक भी हैं। गेल के नाम कुल 6 शतक हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं जिनके नाम 5 शतक हैं। तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिनके नाम 4 शतक शामिल हैं।

    पंजाब का बड़ा स्कोर
    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने राजस्थान के सामने 222 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है। पंजाब की ओर से उनके कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने भी 64 और क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 40 रनों की पारियां खेली। राजस्थान के सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। पंजाब की ओर से उनकी पारी में कुल 13 छक्के लगे। राजस्थान की ओर से चेतन सकारिया अपने डेब्यू पर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

    Share:

    18 अप्रैल को 14 घंटे नहीं काम नहीं करेगा RTGS, RBI ने बताया कारण

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्ली। पैसे ट्रांसफर से जुड़ा कोई भी काम आप इस सप्ताह शनिवार तक निपटा लें. दरअसल, 18 अप्रैल 2021 यानि रविवार को रात 12.01 बजे से दोपहर 2 बजे तक RTGS सेवा काम नहीं करेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बताया है कि इस दौरान मनी ट्रांसफर (money transfer) का काम नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved