img-fluid

Chris Gayle ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

July 13, 2021

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में  विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक अनूठी उपलब्धि हासिल की। क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस के नाम पहले से ही दर्ज है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच 12 जुलाई को सेंट लूसिया में खेला गया। यह मुकाबला कैरेबियन टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए खास रहा। इस मैच में यूनिवर्स बॉस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेयाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। अपनी पारी के दौरान गेल ने टी-20 क्रिकेट में अनूठा कीर्तिमान रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। आइए हम आपको बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में अब तक किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

क्रिस गेल : टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है। वह अब तक इस प्रारूप में 14038 रन बना चुके हैं। गेल  ने साल 2005 में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह टी-20 क्रिकेट में 431 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल दुनियाभर की दर्जनों टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है।


कीरोन पोलार्ड : वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ल्बाजों में दूसरे स्थान पर हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 10836 रन बना चुके हैं। अपने टी-20 करियर में पोलार्ड ने एक शतक सहित 54 अर्धशतक लगाए हैं।

शोएब मलिक : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 10741 रन बनाए है। टी-20 क्रिेकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन नाबाद है। इसके अलावा उन्होंने 66 अर्धशतक जड़े हैं।

डेविड वार्नर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (Devid Warner) के बल्ले ने टी-20 फार्मेट में खूब रन उगले हैं। वह टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। वार्नर के नाम इस प्रारूप में 10017 रन दर्ज हैं जिनमें उन्होंने 8 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं।

विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) देश की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे विश्व पटल पर अगर देखा जाए तो विराट दुनिया के चौथे सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम टी-20 क्रिेकेट में 9922 रन दर्ज हैं। विराट इस प्रारूप में अब तक 5 शतक सहित 72 अर्धशतक लगा चुके हैं।

Share:

असम में नया बीफ कानून लाने की तैयारी, हिंदू, जैन और सिख बहुल इलाके से 5 किमी दायरे में नहीं होगी बिक्री

Tue Jul 13 , 2021
  गुवाहाटी। असम (Asam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa sarma) के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा (State Assembly) में एक विधेयक पेश किया, जिसका उद्देश्य राज्य के उन हिस्सों में मवेशी का वध और बिक्री पर रोक लगाना है, जहां हिंदू, जैन और सिख बहुसंख्या में हैं. इस विधेयक में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved