img-fluid

क्रिस गेल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

July 13, 2021

 

नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल (Caribbean batsman Chris Gayle) ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 (T20) क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 (T20) मुकाबले में 29वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली.

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने मार्च 2016 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 50 रनों की संख्या पार की. गेल के इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली.

41 साल के क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 310 टी20 मैचों में 9,922 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने ये रन 41.86 की औसत से बनाए हैं. कोहली ओवरऑल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 141/6 का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने 33 और कप्तान एरॉन फिंच ने 30 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवरों में चार विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. गेल ने 67 (38 गेंदों में, 4 चौके, 7 छक्के) और कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जुलाई को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा.

गेल ने दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर छक्का और लगातार 3 चौके जड़कर अपने तेवर दिखा दिए थे. उन्होंने 11वें ओवर में एडम जाम्पा पर लगातार 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Share:

Horoscope, 13 July 2021: इन दो राशि जातकों को है मंगलवार को सावधान रहने की जरूरत

Tue Jul 13 , 2021
  नई दिल्ली। मंगलवार का दिन कर्क, कन्या और वश्चिक समेत कई राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. इस दिन आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. लेकिन वृषभ समेत दो राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved