img-fluid

छोटी ग्वालटोली पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर पकड़ाया, 4 वाहन बरामद हुए

December 24, 2024

इन्दौर। इन्दौर शहर (Indore City) में अपराधो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग (Checking and Patrolling) बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-03 हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 राम सनेही मिश्रा व्दारा चोरी / नकबजनी/वाहन चोरी/लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु दिये निर्देशो के अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के व्दारा एक शातिर वाहन चोर को पकडा है।

थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने व संदिग्धो पर नजर रखने हेतु थाना छोटी ग्वालटोली में थाना प्रभारी संजू काम्बले द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को सरबटे बस स्टेण्ड पर चैकिंग के दौरान एक लडका एक लाल रंग की एक्टिवा को तेजगति से ले जाते दिखा तो पुलिस टीम व्दारा उसे रोककर उसका नाम पता पूछते अपना नाम कृष्णा उर्फ कान्हा पिता धर्मेन्द उर्फ गोपाल उम्र 19 साल निवासी समाजवाद नगर इन्दौर का होना बताया।


गाडी के संबंध में पूछा तो बताया कि उक्त लाल रंग की एक्टिवा मेरे पिताजी के नाम से जब कागजात पूछे तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया सख्ती से पूछताछ करते बताया कि उक्त लाल रंग की एक्टिवा गाडी को कपडा मार्केट से चुराया है और तीन अन्य एक्टिवा गाडियो को भी शहर के अलग अलग क्षेत्रो से चुराना स्वीकार करने पर पुलिस द्वारा तीन अन्य वाहन जप्त किये गये है। आरोपी कृष्णा उर्फ कान्हा से कुल 04 वाहन करीब 2,00,000/- रूपये के जप्त किये गये है। अन्य वाहन चोरी के संबंध में ओर पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजू काम्बले, उप निरी विजय सनोडिया, प्र.आर. 4868 जयवीर सिंह, प्र आर 1500 लोकेश गाथे, आर 1527 कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share:

अंबेडकर विवाद पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- 'अमित शाह इस्तीफा क्यों...'

Tue Dec 24 , 2024
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) पर दिए गए बयान को लेकर सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) और आईटी मंत्रालय पर गंभीर आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved