• img-fluid

    चुनाव से पहले चुनी मौत: सरपंच प्रत्याशी के पति ने जहर खाकर दी जान

  • June 25, 2022

    मुरैना। मध्यप्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव (Municipal and Panchayat elections in Madhya Pradesh) का उत्साह बहुत अधिक दिख रहा है। प्रत्याशी और मतदाता दोनों ही तैयार है। इस बीच मुरैना जिले के अंबाह जनपद के रूपहटी गाँव (Rupahati village in Ambah district of Murana district) पंचायत के सरपंच प्रत्याशी (Sarpanch candidate) ने आत्महत्या कर ली है। कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है।

    जहर खाने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। होतम सिंह को अंबाह (Hotam Singh stunned) अस्पताल लेकर गए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मुरैना जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। हालांकि, रास्ते में होतम कोरी ने दम तोड़ दिया। सरपंच प्रत्याशी के पति की मौत से गांव में तनाव की स्थिति है। कुछ लोग इसे चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं।


    मृतक के परिजन शव को अंबाह अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, पंचनामा तैयार करने के बाद बिना पोस्टमॉर्टम कराए मृतक के शव को गांव की ओर 108 एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया। फिलहाल गांव में सरपंच प्रत्याशी पति की मौत से तनाव को स्थिति बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर अंबाह का पुलिस बल भी पहुंच गया है।

    Share:

    वाहनों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने जारी किया 'भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम'

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली । सरकार (Government) ने वाहनों की सुरक्षा को लेकर (For the Safety of Vehicles) ‘भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम’ (Bharat New Car Assessment Program) जारी कर दिया (Issued) । इस नये नियम (New Rule) को अगले वर्ष अप्रैल 2023 से (From April 2023) लागू किया जाएगा (Will be Applicable) । हालांकि इसे लागू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved