पटना। बिहार में माननीय के बैंक खाते भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी कहीं भी हाथ मार दे रहे हैं। मामला छपरा जिले की महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जुड़ा है। शातिरों ने सिग्रीवाल की सांसद निधि से 89 लाख रुपये उड़ा दिए हैं। राशि महाराष्ट्र के अहमदनगर के किसी बैंक में भेजी गई है। सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। खाते से 89 लाख रुपये गायब होने के मामले में केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। फर्जीवाड़े में अधिकारियों और बैंक कर्मियों की मिलीभगत के संभावना की भी जांच की जा रही है।
क्षेत्र के विकास को बाधित करना चाहते हैं लोग
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मामले को लेकर कहा कि कुछ लोग धोखाधड़ी करके क्षेत्र में हो रहे विकास को बाधित करना चाहते हैं। सिग्रीवाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री, वित्त मंत्री तथा लोकसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की है। पैसा ट्रांसफर करने में जिला योजना पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारियों की मिली भगत हो सकती है। मामले की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved