मुंबई। पुनीत पाठक (Punit Pathak) को बॉलीवुड का मशहूर कोरियोग्राफर (famous choreographer of bollywood) माना जाता है. उनकी डांसिंग स्किल(Dancing Skills) के आगे अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं. लेकिन पिछले काफी समय से वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में, उनका एक प्राइवेट वीडियो काफी वायरल (private video quite viral) हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. अब उनका एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया छाया हुआ है.
मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक (Punit Pathak) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पत्नी निधि मुनि सिंह (Nidhi Moony Singh) के साथ वाली तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुनीत पाठक (Punit Pathak) और निधि मुनि सिंह (Nidhi Moony Singh) अपने बेड रूम (Bed room) में नजर आ रहे हैं. कोरियोग्राफर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये सचमुच सो रही हैं या जागी हुई हैं’.
इस वीडियो को खुद पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने बनाया है. जब वो वीडियो बना रहे होते हैं तो निधि अपनी आंखे बंद की होती हैं. ऐसा लग रहा है कि वो सो रही हैं. फिर पुनीत उन्हें अपने हाथों से पुश करते हैं. इसके बाद निधि अपनी आंखें खोलती हैं और देखती हैं कि पुनीत तो उनका वीडियो बना रहा है. वीडियो के अंत में कपल एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved