• img-fluid

    कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक ने निधि सिंह के साथ रचाई शादी

  • December 13, 2020

    बॉलीबुड में शादियों का सिलसिला जारी है। इसमें एक और नाम एक्टर पुनीत (Puneet J Pathak) का जुड़ गया है। 11 दिसंबर को कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत जे पाठक मंगेतर निधि मूनी सिंह (Nidhi Mooney singh) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने लोनावला में सात फेरे लिए। अब सोशल मीडिया में पुनीत और निधि की शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)


    शादी के दौरान पुनीत और निधि पिंक आउटफिट में नजर आए। निधि ब्लश पिंक लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आईं वहीं, पुनीत ने लाइट पिंक शेरवानी पहने दिखाई दिए। तस्वीरों और वीडियोज में पुनीत और निधि की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही हैं। पुनीत और निधि की शादी में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया सहित कई सितारों में शिरकत की।

    इससे पहले पुनीत ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की तारीख का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा, ”एक डेट जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी। 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का एक खूबसूरत चैप्टर।” इसके साथ ही निधि ने ऐसी ही तस्वीर को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ”11.12.2020 सात जन्मों की ये पहली डेट है, पुनीत।”


    विदित हो कि ‘खतरों के खिलाड़ी-9’ के विनर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह (Nidhi Mooney singh)के साथ अगस्त के आखिरी में सगाई की थी। दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में एक-दूसरे से अंगूठी बदली थी। सगाई की तस्वीरों को कपल ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। पुनीत ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- ‘हमेशा की शुरुआत करने के लिए।’

    वहीं पुनीत रिएलिटी डांस शो डांस इंडिया डांस से लाइमलाइट में आए थे जिसमें वह दूसरे रनर अप बनकर उभरे थे। इसके अलावा वह डांस प्लस, डांस चैंपियन्स और इंडियाड नेक्स्ट सुपरस्टार्स का हिस्सा रह चुके हैं। पुनीत ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं।

    Share:

    कृषि कानून की आंच अब कॉरपोरेट्स पर, किसानों ने सिम वापिसी की शुरूआत की

    Sun Dec 13 , 2020
    नई दिल्‍ली । कृषि बिलों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों ने सरकार के बाद कॉरपोरेट्स (corporate) के खिलाफ भी लामबंदी तेज कर दी है। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मोबाइल सिम को पोर्ट करवाना ( farmers started SIM withdrawal) शुरू कर दिया है ताकि किसानों के पैसे उनके पास नहीं पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved