चैत्र नवरात्रि को लेकर फलों के भाव में तेजी
इंदौर। प्रशासन द्वारा शनिवार एवं रविवार को लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण चोइथराम (Choitharam) फल-सब्जी मंडी ( Fruit-Vegetable Market) आज और कल बंद रहेगी। निरंजनपुर मंडी (Niranjanpur Mandi) चालू है, जहां सुबह से ही लोग सब्जी खरीदने पहुंचे।
इसके अलावा मालवा मिल, पाटनीपुरा सहित अन्य छोटी मंडियों में भी लोग पहुंचे। कल की अपेक्षा आज सब्जियों (Vegetables) के भाव में तेजी है। आलू, प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्ची, भिंडी, गिलकी, तोरई, पालक व मैथी के भाव में कल की अपेक्षा थोड़ी तेजी आई है। इन दिनों चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का महापर्व चल रहा है, जिसको लेकर फलों के भावों में उछाल आया है। सेवफल, संतरा, केला, अनार, मौसंबी, अंगूर के भाव में पहले की अपेक्षा तेजी आई है। अनार मंडी में ही 140 से 150 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है। केवल तरबूज के भाव में कमी है, जो थोक में 12 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं खुदरा में 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved