• img-fluid

    धोखाधड़ी मामले में चित्रकूट के सपा जिलाध्यक्ष भेजे गए जेल, जानें क्या था मामला

  • August 12, 2024

    बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में धोखाधड़ी के मामले में चित्रकूट के सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव जेल भेज दिए गए. आरोप है कि 29 साल पहले मालखाने से धोखे से शस्त्र को रिलीज करवा लिया था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर कोतवाली में धोखधड़ी का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद जिलाध्यक्ष हाईकोर्ट चले गए थे और उन्हें स्टे मिल गया था. अब स्टे खत्म होने के बाद जैसे ही उन्होंने सरेंडर किया तो कोर्ट ने जेल भेज दिया. उधर, जनपद न्यायाधीश की अदालत से उनकी जमानत भी स्वीकृत हो गई, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से रिहा नहीं हो सके.


    बांदा कोतवाली में वर्ष 1995 में शिवशंकर सिंह यादव के विरुद्ध तत्कालीन डीएम एके खुराना के आदेश पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट/शस्त्र प्रभारी एसएन त्रिवेदी ने गलत तरीके से मालखाने में जमा शस्त्र छुड़ाने का मामला दर्ज कराया था. आरोप था कि शस्त्र छुड़ाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के लिपिक से पत्र जारी कराया था. इस केस के विरुद्ध शिवशंकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद चले गए थे. उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका पर केस में स्टे दे दिया. पहली अगस्त को स्टे खत्म होने के बाद सात अगस्त को शिवशंकर ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया.

    Share:

    लग्जरी कार के साथ सेल्फी ले रहा था दिव्यांग, मालिक ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली. किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार (be dependent on someone’s smile) , किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार—जीना इसी का नाम है. गीतकार शैलेंद्र द्वारा (Lyricist: Shailendra) लिखे गए और राज कपूर (Raj Kapoor) पर फिल्माए गए इस गीत को हर किसी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved