• img-fluid

    चित्रकूट: दुष्कर्मी को 10 साल की सजा, महज 35 दिन में आया फैसला

  • August 11, 2023

    चित्रकूट (Chitrakoot)। शौच के लिए गई लड़की से स्कूल के संकुल भवन में दुष्कर्म के मामले (rape cases) में घटना के दो माह के अंदर विशेष न्यायाधीश (Special Judge) ने दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास (10 years’ imprisonment) के साथ 20 हजार रुपये के अर्थदंड (Fine of 20 thousand rupees) से दंडित किया है। प्रभावी पैरवी के चलते आरोप पत्र दाखिल करने के मात्र 35 दिन (just 35 days) के अंदर ही पीड़िता को न्याय मिल (victim get justice) सका है।


    विशेष लोक अभियोजक तेज प्रताप ने बताया कि सरधुवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बहन की तबीयत खराब होने के चलते वह घर से बाहर गया था। लौटने पर बताया गया कि उसकी पुत्री दादी-बाबा के यहां गई है। बताया कि 11 जून 2023 को उसकी बेटी शौच के लिए गई थी। रास्ते से सरधुआ थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव का शिवशंकर उर्फ निंदा उसे खींचकर स्कूल के संकुल भवन में ले गया और दुष्कर्म किया। पिटाई कर किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

    पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छह जुलाई को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर महिला उत्पीड़न के इस मामले में पुलिस टीम ने त्वरित गति से प्रभावी पैरवी की। बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश विनीत नारायण पांडेय ने गुरुवार को निर्णय सुनाया। दोष सिद्ध होने पर आरोपी शिवशंकर उर्फ निंदा को 10 वर्ष कठोर कारावास के साथ 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

    Share:

    Pakistan में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर विचार, आज फिर होगी बैठक

    Fri Aug 11 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) की संसद भंग (Parliament dissolution) होने के बाद देश में कार्यवाहक सरकार के गठन को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) और नेता प्रतिपक्ष राजा रियाज (Leader of Opposition Raja Riaz) के बीच गुरुवार को बातचीत हुई। दोनों नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Caretaker Prime Minister) का नाम तय करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved