जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी दो शातिर चिटलर किरायेदारों ने चिटफंड कंपनी में निवेश कर कम समय में चार गुना राशि होने का झांसा देकर अपने मकान मालिक को लाखों रूपय का चूना लगा दिया। दोनों किरायदारों ने मकान मालिक को डेढ़ साल में चार गुना पैसा देने का लालच देकर 7 लाख रुपए हड़प लिए। दोनों आरोपियों ने इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर 7 लाख रुपए का मकान मालिक से निवेश करवाया, जिसका कार्यालय नागल हाउस राइट टाउन में था। लेकिन जब दोनों किरायदार मौका पाकर मकान छोड़ कर फरार हो गये। जब मकान मालिक को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसके बाद मकान मालिक ने थाना पहुँच कर दोनों की रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथीताल गोरखपुर निवासी आशीष सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मकान में राकेश गुप्ता एवं राकेश सिंह किराए से रहते थे। दोनों राइट टाउन स्थित नागल हाउस में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी चलाते थे या उसमें काम करते थे। दोनों ने उसे अपनी बातों में फंसाते हुए कहा कि उनकी कंपनी डेढ़ साल में 4 गुना पैसा देती है।
इसलिए इस कंपनी में इन्वेस्ट करो तो आपको भी चार गुना रुपए मिलेंगे। दोनों की बातों में आकर आशीष ने 23 दिसंबर 2019 को 7 लाख रुपए कंपनी में जमा कर दिये, इसके बाद अब तक आशीष को अपने रुपए वापस नहीं मिले हैं और ना ही कोई अलग से फायदा हुआ। इसी बीच मौका पाकर राकेश गुप्ता एवं राकेश सिंह उसका मकान खाली करके भाग गए। पुलिस ने आशीष सिंह की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नागल हाउस लाइट ऑन में जो इन्वेस्टमेंट कंपनी चल रही थी उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के साथ चिटफंड कंपनी की भी जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved