सतना। सतना जिले के बकिया गांव में बुधवार सुबह कुछ कौवे मृत पाए गए। इससे गांव में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में कई कौएं मृत अवस्था में पड़े हुए देखे गए, जिसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी गई, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है कि इनकी मौत कैसे हुई।
प्रदेश में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में बकिया गांव में जब बुधवार सुबह मृत कौवे देखे गए, गांव में दहशत फैल गई। वहीं, सतना जिले के रामनगर के अमिलिया गांव से भी कौओं के मरने की खबर है। यहां पर कौवे पीएस सिंह नामक व्यक्ति के घर पर मृत मिले हैं। इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी गई है जिसके बाद जांच की जा रही है। इसके अलावा सतना रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित होटल महामाया के नीचे बुधवार सुबह हजारों की संख्या में मधुमक्खियां मृत अवस्था में मिली। जैसे ही मृत मधुमक्खी लोगों ने देखी तो स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है। इन मधुमक्खियों ने होटल की खिड़की में छत्ता बनाया था।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू से सैकड़ों पक्षियों की अब तक हो मौत चुकी है। रतलाम में चिकन दुकानें और पोल्ट्री फार्म 15 दिनों के लिए बंद करा दिए गए हैं।