नई दिल्ली। दिवंगत नेता राम विलास पासवान (Late leader Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक बार फिर राजनीतिक सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि देश की प्रधानमंत्री (PM Narandra Modi) की तारीफ को लेकर हैं। चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी को अपने पिता रामविलास पासवान की तरह बताया। चिराग का कहना है कि पीएम मोदी में उनके पिता की तरह अपनत्व का जज्बा है।
बता दें कि बिहार के बीते विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बढ़ी चिराग पासवान (Chirag Paswan) की दूरी कम हो सकती है। लोजपा में विभाजन के बाद चिराग अभी तक अपनी भावी राजनीतिक दिशा तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें एनडीए के साथ रहना है या विरोधी खेमे में।
आत्मीयता और आजीवन संबंधों में बढ़चढ़ कर निवेश करने के प्रयासों की वजह से पिताजी के सभी संबंध व्यक्तिगत थे। लोगों और उनके हितों से जुड़े रहने और अपनत्व का वही जज़्बा आदरणीय @narendramodi जी में भी देखा है। हाल की संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने कुशलक्षेम पूछा। pic.twitter.com/QIfPTQKIa2
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 14, 2021
विदित हो कि बिहार की राजनीति में जनता दल युनाइटेड (JDU) के साथ सीधे टकराव के चलते चिराग एनडीए में तो अलग-थलग पड़े ही थे, अब विभाजन के बाद उनकी पार्टी में भी स्थितियां काफी बदल गई हैं। वहीं चुनाव आयोग ने चिराग के नेतृत्व वाले धड़े और उनके चाचा पारस कुमार पासवान के नेतृत्व वाले धड़े को अलग-अलग मान्यता दे दी है। ऐसे में चिराग को तय करना है कि भविष्य की राजनीति के लिए उन्हें एनडीए के साथ जुड़ना है या एनडीए के विरोधी खेमे में। हालांकि, एनडीए में जदयू के रहते उनके लिए मुश्किलें काफी ज्यादा हैं, लेकिन भाजपा के साथ उनकी नजदीकी दिखाई देती है।
हाल ही में जब चिराग के पिता रामविलास पासवान को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया, उसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी की काफी तारीफ की गई है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘आत्मीयता और आजीवन संबंधों में बढ़-चढ़कर निवेश करने के प्रयासों की वजह से पिताजी के सभी संबंध व्यक्तिगत थे। लोगों और उनके हितों से जुड़े रहने तथा अपनत्व का वही जज्बा पीएम मोदी में भी देखा है। हाल की संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने कुशलक्षेम पूछा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved