नई दिल्ली। एलजेपी(LJP) नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) की दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका खारिज होने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) मेरा भतीजा है, लेकिन मैं उसे दर्द नहीं दूंगा.
मालूम हो कि चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने चाचा पशुपति पारस(Pashupati Paras) के गुट वाले एलजेपी को सदन में मान्यता दे दी थी. शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने चिराग पासवान की याचिका को खारिज कर दिया, जिससे उन्हें करारा झटका लगा है.
चिराग पासवान की याचिका पर पशुपति पारस ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. पारस ने कहा, ”रामविलास पासवान की संपत्ति पर चिराग पासवान का अधिकार है. वह मेरा भतीजा है, मैं उसे दर्द नहीं दूंगा, लेकिन वह रास्ते से भटक गया है. हर कोई उनके खिलाफ गया है”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved