खगड़िया । दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी (Rajkumari Devi) ने अपनी दो देवरानियों सहित पांच लोगों के विरुद्ध अलौली थाना में जेवरात व घर का सामान फेंकने के आरोप में प्राथमिकी कराई है। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान व दो ड्राइवर को आरोपित किया है।
राजकुमारी देवी ने 30 मार्च को दिए गए आवेदन में कहा कि वह 60 वर्षों से अपने शहरबन्नी गांव में रह रही है। लेकिन उनकी दो देवरानियों ने ड्राइवर व बॉडीगार्ड के सहयोग से उसके कमरे से कपड़े, बिछावन और जेवरात निकालकर बाहर कर फेंक दिया और उनके बेडरूम व बाथरूम में ताला लगा दिया।
उन्होंने पुलिस से घटना की जांचकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इधर पूरे मामले को पारिवारिक परिसंपत्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। निगाहें अब पुलिस की अनुसंधान पर टिकी है।
पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही अनुसंधान
खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दिवंगत केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के प्राप्त आवेदन के आलोक में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजकुमारी देवी को अपनी बड़ी मां कहते हैं और वो अक्सर उनसे मिलने भी जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved