img-fluid

चिराग पासवान की मां ने पशुपति पारस की पत्नी समेत 5 लोगों पर किया केस, जानिए क्‍या लगाया आरोप?

  • April 02, 2025

    खगड़िया । दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी (Rajkumari Devi) ने अपनी दो देवरानियों सहित पांच लोगों के विरुद्ध अलौली थाना में जेवरात व घर का सामान फेंकने के आरोप में प्राथमिकी कराई है। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान व दो ड्राइवर को आरोपित किया है।

    राजकुमारी देवी ने 30 मार्च को दिए गए आवेदन में कहा कि वह 60 वर्षों से अपने शहरबन्नी गांव में रह रही है। लेकिन उनकी दो देवरानियों ने ड्राइवर व बॉडीगार्ड के सहयोग से उसके कमरे से कपड़े, बिछावन और जेवरात निकालकर बाहर कर फेंक दिया और उनके बेडरूम व बाथरूम में ताला लगा दिया।


    उन्होंने पुलिस से घटना की जांचकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इधर पूरे मामले को पारिवारिक परिसंपत्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। निगाहें अब पुलिस की अनुसंधान पर टिकी है।

    पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही अनुसंधान
    खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि दिवंगत केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के प्राप्त आवेदन के आलोक में अलौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजकुमारी देवी को अपनी बड़ी मां कहते हैं और वो अक्सर उनसे मिलने भी जाते हैं।

    Share:

    NDA united on Wakf Bill, all parties have geared up, bill will be presented in Lok Sabha today

    Wed Apr 2 , 2025
    New Delhi. After a few hours from now, the time is going to change in the country’s politics inside the Parliament, when the eight-hour debate will begin. It will be decided whether the time of the country’s largest and most powerful Muslim organization Wakf Board is now a thing of the past or not. Tomorrow […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved