बेगूसराय. दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती पर 5 जुलाई को हाजीपुर से शुरू हुई चिराग पासवान (Chirag Paswan) की आशीर्वाद यात्रा समस्तीपुर से आगे बढ़ते हुए बेगूसराय पहुंची. यहां LJP कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान चिराग पासवान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
उन्होंने नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसरशाही पूरी तरह बनी हुई है. यहां तक कि अब सत्ता पक्ष में बैठे लोग भी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान चिराग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आगामी कुछ महीनों के भीतर ही जेडीयू में बड़ी टूट होगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे.
चिराग पासवान ने दावा किया है कि अब बिहार सरकार का गिरना तय है और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव निश्चित है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आगे की रणनीति के संबंध में चिराग पासवान ने सभी संभावनाओं को खुला छोड़ते हुए कहा है कि अभी पार्टी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन चुनाव नजदीक आने के बाद जो परिस्थितियां बनेंगी उसमें किसी भीर राजनीतिक दल के साथ गठबंधन हो सकता है. सबकुछ तात्कालिक परिस्थियों पर निर्भर करेगा.
चिराग के निशाने पर चाचा पारस
चिराग ने सीएम नीतीश कुमार के साथ ही अपने चाचा पशुपति पारस को निशाने पर लेते हुए उनके बारे में कहा कि जिस नीतीश कुमार ने हर वक्त उनके पिता और पशुपति कुमार पारस के भाई राम विलास पासवान का विरोध किया और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की. उनका राजनीतिक वध करने की कोशिश की, आज उनके चाचा उन्हीं की गोद में जा बैठे हैं. आने वाले समय में जनता चाचा से भी हिसाब लेगी और जल्द ही उनकी साजिश का भी भांडा फूट जाएगा.
जनता को बरगलाने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार के द्वारा विकास के बातों से ध्यान भटकाया जा रहा है और जल नल जैसी योजनाओं को लाकर सिर्फ लूट खसोट की जा रही हैऔर सरकारी पैसे का गबन किया जा रहा है. चिराग पासवान ने सीधे शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 चुनाव की रणनीति बना रहे हैं और विपक्ष के नेता बनने का भी मंसूबा उन्होंने पाल रखा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved