नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। इतना ही नहीं कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले चिराग पासवान एक फैशन डिजाइनर भी हैं। अपनी एजुकेशन पूरी करने के दौरान चिराग बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाने का सपना देख रहे थे। ऐसे में चिराग ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।
इस बीच उन्हें फिल्म ‘मिले न मिलें’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान ही चिराग पासवान की लवस्टोरी भी शुरू हो गई। इस फिल्म की एक एक्ट्रेस से चिराग पासवान की नजदीकियां बढ़ने लगीं। अकसर दोनों साथ में देखे जाते थे। ये कोई और एक्ट्रेस नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा थीं। चिराग और नीरू बाजवा की कैमेस्ट्री काफी जबरदस्त थी। ऐसे में दोनों के लिंकअप की खबरें भी सामने आने लगीं।
फ़िल्मी करियर के साथ जब लव स्टोरी पर भी लग गया विराम
हालांकि फिल्म रिलीज होते-होते दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ गईं। ये फिल्म साल 2011 में आई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही फ्लॉप हो गई, तो वहीं चिराग की लव स्टोरी पर भी इसी के साथ ही विराम लग गया। नीरूके साथ चिराग का रिलेशनशिप ज्यादा दूर तक न जा सका।
फिर हुई राजनीति में चिराग की एंट्री
इसके बाद ही चिराग ने फिल्मी लाइन से भी दूरी बना ली और राजनीति की तरफ उनका झुकाव बढ़ने लगा। इधर, इनके पिता राम विलास पासवान का अपना रुतबा था। राजनीति के क्षेत्र में पहले से ही पिता राम विलास पासवान ने अपने पैर जमाए हुए थे ऐसे में चिराग के लिए राजनीति में एंट्री आसान रही।
6 कंपनियों के मालिक भी हैं चिराग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद उनके बेटे चिराग पासवान के कंधों पर परिवार के साथ-साथ पार्टी की भी पूरी जिम्मेदारी आ गई है। चिराग के लाइफ स्टाइल की बात करें तो चिराग 6 कंपनियों के मालिक हैं। चिराग के पास 1.84 करोड रुपए की प्रॉपर्टी है। उनके पास पटना में करीब 90 लाख रुपए कीमत का एक बंगला है। चिराग के पास 2 गाड़ियां हैं, एक जिप्सी और एक फॉर्च्यूनर। चिराग ने चिराग ने चुनाव आयोग को यह साल 2019 के चुनाव के वक्त बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved