img-fluid

चिराग के चाचा पशुपति पारस को पटना में खाली करना पड़ा पार्टी दफ्तर, अब भतीजा वहां बनाएगा अपना ऑफिस

November 12, 2024

पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) का राजनीतिक अस्तित्व खतरे में आ गया है. पहले उन्हें एनडीए (NDA) में कोई सीट नहीं मिली और अब पटना में पार्टी कार्यालय (party office) भी उनसे छिन गया है.

पशुपति पारस से छिन गया पार्टी दफ्तर
राजधानी पटना के जिस सरकारी बंगले में पशुपति पारस अपनी पार्टी का कार्यालय चलाते थे उसे उन्हें खाली करना पड़ा है. दरअसल रामविलास पासवान के पार्टी अध्यक्ष रहते लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदेश कार्यालय पटना के व्हीलर रोड पर एक सरकारी बंगले में बना हुआ था.

जब पार्टी में टूट हुई तो चिराग पासवान को बेदखल कर चाचा पशुपति पारस ने पटना के प्रदेश कार्यालय वाले बंगले पर अपना कब्जा जमाए रखा. यह बंगला पशुपति कुमार पारस के नाम पर ही आवंटित था.

इस बंगले को लेकर चाचा और भतीजे के बीच लंबे समय तक विवाद भी चला लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जब चिराग पासवान की स्थिति मजबूत हुई तो बिहार की एनडीए सरकार ने इस बंगले का आवंटन पशुपति कुमार पारस के लिए रद्द करते हुए इसे चिराग पासवान की पार्टी के लिए आवंटित कर दिया.


अब चिराग पासवान यहां बनाएंगे पार्टी दफ्तर
हालांकि सरकार के इस आदेश को पशुपति पारस की पार्टी ने स्वीकार नहीं किया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. पटना हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई लेकिन पशुपति पारस के खेमे को कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार पशुपति कुमार पारस को यह बंगला खाली करना पड़ा.

सोमवार को पूरे दिन बंगले से सामान निकलता रहा, लंबे समय से प्रदेश कार्यालय होने की वजह से इस आवासीय परिसर में कुछ अस्थाई निर्माण भी कराया गया था. हैरानी की बात यह है कि इस बंगले को खाली करने के बाद अस्थाई निर्माण की छत भी गायब दिख रही है.

पशुपति पारस गुट ने जताई नाराजगी
माना जा रहा है कि बंगला अपने हाथ से जाता देख पशुपति पारस का खेमा अपनी नाराजगी दिखाते हुए बंगले को बुरे हाल में छोड़ना चाहता है. कोर्ट ने जितने दिनों तक की राहत राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को दी थी वह मियाद भी खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें मजबूर होकर बंगला खाली करना पड़ा.

दफ्तर छिन जाने के बाद अब पशुपति पारस की पार्टी के नेता खुले तौर पर एनडीए के अंदर अपने साथ हो रहे नाइंसाफी की बात कहने लगे हैं. पारस गुट ने सरकार से 13 नवंबर तक नया आवास आवंटित किए जाने की मांग भी कर दी है. अब इस बंगले में चिराग पासवान अपनी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यालय बनाएंगे.

Share:

दिल्ली में वायु प्रदूषण से अभी 3-4 दिन राहत के आसार नहीं, 13वें दिन भी तीन क्षेत्रों में AQI 400 पार

Tue Nov 12 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की हवा (Air Pollution) बहुत खराब है। धीमी हवाओं ने सोमवार को राजधानी को धुंध की चादर (Sheet of gauze) में जकड़ लिया, जिससे एक्यूआई (AQI) लगातार 13वें दिन ‘बहुत खराब’ स्तर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) (Central Pollution Control Board (CPCB) के डेली बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved