img-fluid

लोकसभा चुनाव परिणाम पर बोले चिराग पासवान, कहा- विपक्ष ने लगा दी थी पूरी ताकत, यूपी में असर भी हुआ

June 30, 2024

पटना (Patna) । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में विपक्ष पर गलत नैरेटिव (Wrong Narrative) सेट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने साम दाम दंड भेद के तहत किसी भी तरह एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों को हराने में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। उत्तर प्रदेश में इसका असर भी हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया चिराग ने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने कभी संविधान तो कभी लोकतंत्र तो कभी आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने का काम किया।

लोजपा रामविलास ने शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अपने पांचों नवनिर्वाचित सांसदों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जीत के लिए लोकसभा चुनाव में हर अस्त्र अपनाए। ऐसा नहीं है कि कोई उनकी बातों में नहीं गया, कई ऐसी जगहें हैं, जहां उनकी बातों का असर भी हुआ। इसी कारण यूपी जैसे राज्य में एनडीए को जैसी अपेक्षा थी वहां वैसा प्रदर्शन नहीं हो सका।


चिराग पासवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने मोदी और नीतीश को इसके लिए बधाई भी दी। चिराग ने स्पष्ट कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगामी बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा भी किया।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की। इनमें लोजपा रामविलास ने एनडीए के तहत 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत हासिल की। चिराग पासवान खुद हाजीपुर से सांसद चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चिराग को शाबाशी दी और केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी मिली।

Share:

संयुक्त राष्ट्र पर भड़का तालिबान, बोला-अफगान महिलाओं का अधिकार हमारा आंतरिक मामला

Sun Jun 30 , 2024
काबुल। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की बैठक से पहले ही तालिबान (Taliban) प्रशासन भड़क (furious) गया है। दरअसल, महिलाओं (women) के विरुद्ध भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र समिति (CEDAW) ने हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) के भविष्य पर आयोजित हो रही बैठक में महिलाओं व लड़कियों को शामिल ना किए जाने पर गहरी चिंता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved