• img-fluid

    ‘चिराग पासवान साधारण नौजवान नहीं’, राजनाथ सिंह बोले- अब कोई आंख दिखाकर नहीं चला जाएगा

  • April 14, 2024

    जमुई: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के जमुई जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कई बार जमुई में जनसभा को संबोधित कर चुका हूं. रामविलास पासवान मेरे ही कहने पर एनडीए में शामिल हुए थे. आज उनकी कमी मुझे महसूस हो रही है. रामविलास पासवान जो अपनी विरासत चिराग पासवान को देकर गए हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि चिराग पासवान एक साधारण नौजवान नहीं है. बल्कि ये ऐसा रन हिटर है जो एनडीए को जितनी रनों की जरूरत होगी उसे दिलाएगा.

    राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण भारती प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव के मैदान ने उतरे हैं. वह एक शालीन व्यक्ति हैं और सांसद बनने के बाद सेवक के रूप में भूमिका निभाएंगे. तीसरी बार भी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कोई बनेगा तो वो हैं नरेंद्र मोदी. हमारी घोषणा पत्र को कोई उठाकर देख ले जो हमने कहा था वो किया कि नहीं लोग आरोप लगा रहे थे मंदिर यहीं बनायेंगे तारीख नहीं बताएंगे वो तारीख आ गई 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

    ‘बेटी, बहन और मां के साथ अत्याचार नहीं होंगे देंगे’
    उन्होंने कहा कि अब देश में रामराज्य के आगाज को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. जनता भी लगातार जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. हमने कहा था कि तीन तलाक को समाप्त करूंगा. हम मुसलमान भाइयों के साथ सभी धर्मों को बताना चाहता हूं. हम भारतीय जनता पार्टी के लोग सबको माता बहन और बेटी ही मानते हैं. किसी भी धर्म की बेटी, बहन और मां के साथ अत्याचार हो भारतीय जनता पार्टी माफ नहीं कर सकती है. तलाक तलाक तलाक को डंके की चोट पर हमने समाप्त किया.


    राजनाथ सिंह ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग खुद जेल में हो वो मोदी जी को जेल भेजेंगे. मछली हेलीकॉप्टर में खाकर क्या दिखाना चाहते हो. आपको सुअर खाना है , गदहा खाना हो ,घोड़ा खाना हो आप खाए. क्या क्या कहा था आरजेडी और कांग्रेस ने की दस लाख लोगों को रोजगार देंगे क्या मिला सबने देखे और हमने क्या दिया वो देखा आपने. राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किसी ने किया तो मोदी जी ने किया. हम परिवार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते बल्कि हम देश बढ़ाने के लिए राजनीति करते हैं.

    अरुण भारती के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील
    उन्होंने कहा कि बिहार की धरती की विशेषता जानता हूं, जो मोहन दास करम चंद गांधी को महात्मा गांधी बना देती है. दुनिया के मंचो पर आज भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है. राजनाथ सिंह ने अरुण भारती के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिनके घर पानी नहीं पहुंचा उनके घर पानी पहुंचकर रहेगा. सरकार बनने के एक महीने के भीतर सबको यानि पति और पत्नी दोनों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जायेगा.

    कोई भी अब आकर आंख दिखाकर नहीं चला जाएगा
    राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा बल्कि दुनिया का ताकतवर देश भारत बन चुका है. कोई भी अब आकर आंख दिखाकर नहीं चला जाएगा. बल्कि वैसी शक्तियों को माकूल जवाब दिया जाएगा. हम इस पार ही वॉर करते और उस पार भी वॉर करते हैं. जब जरूरत पड़ी तो हर जगह वॉर करते हैं. नीतीश कुमार की ईमानदारी का जिक्र होता है. आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक भी दाग नहीं लगा है.

    Share:

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- महादेव एप घोटाले के जरिए देश ने भूपेश बघेल को जाना

    Sun Apr 14 , 2024
    राजनांदगांव: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के प्रवास पर आए हैं. उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले के राजा फतेह सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved