ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चिराग हत्याकांड (Chirag murder case) ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। अब इस हत्याकांड (Chirag murder case) के मुख्य आरोपी अंश जादौन (Chirag murder case) ने थाने में खुदकुशी की कोशिश की। उसने हवालात के अंदर चादर से फंदा बनाया और फिर गले में डाल बाल्टी पर चढ़कर कूद गया। गनीमत रही कि वक्त रहते सिपाहियों की नजर उस पर पड़ गई। उन्होंने आनन-फानन में अंकित को उतारा। पुलिसकर्मियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत पहले से बेहतर है। अंश अपने दोस्त चिराग की हत्या के सिलसिले में पुलिस रिमांड पर है। मुख्य आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसकी और मृतक दोनों की प्रेमिका सृष्टि को भी हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
चिराग हत्याकांड में पुलिस पूछताछ के दौरान अंश ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अंश ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसने अपनी प्रेमिका सृष्टि को फोन लगा कर कहा था कि ‘काम तमाम हो गया अब तुम्हारा टेंशन खत्म.’ इसी खुलासे के आधार पर विश्वविद्यालय पुलिस ने चिराग हत्याकांड में उसकी प्रेमिका सृष्टि को भी हत्या के षड्यंत्र का आरोपी बनाया है। पूछताछ में अंश ने बताया कि उसने चिराग को कार में गोली मारी। फिर लाश को कार में लेकर घूमता रहा।
कंडे खरीदकर जला दी लाश
रात में उसने एक जगह से कंडे खरीदे और फिर कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पीछे चिराग का शव रखकर उसे जला दिया। दूसरे दिन उसने चिराग की हड्डियों को भी पानी में डालकर बहा दिया था। एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक इस हत्याकांड में अंश की प्रेमिका सृष्टि की भूमिका सामने आई है। यही वजह है कि उसे भी इस हत्या के मामले में षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया है. सृष्टि को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद इसमें अगर और भी लोगों की भूमिका सामने आएगी तो उनके खिलाफ भी केस कायम कर गिरफ्तारी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved