बेगूसराय। एलजेपी आरवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) आज मंगलवार को हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जिले के बखरी (Bakhri) पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव बेलाही (Village Belahi) मतदान (Vote) करने के लिए जाएंगे। इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वह संवाददाताओं से भी रूबरू हुए और लोगों से मतदान करने की अपील की। चिराग पासवान ने कहा कि मतदान सभी लोगों का अधिकार है और मतदान से देश का भविष्य तय होता है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़ कर मतदान के पर्व में हिस्सा लेना चाहिए।
चिराग पासवान ने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव में अपने पैतृक गांव मतदान करने के लिए आते हैं और लोगों को जागरूक भी करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने माना कि पिछले दो चरण में मत प्रतिशत में कुछ कमी दर्ज की गई थी। खासकर बिहार में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। लेकिन अब मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और निश्चित रूप से आने वाले सभी चरणों में मत प्रतिशत में वृद्धि होगी।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष, तेजस्वी यादव और लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है। एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल अशोभनीय है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को डरा रहा है कि आरक्षण खत्म हो जाएगा और मोदी की सरकार आएगी तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन गौर करने की बात है कि पिछले 10 वर्षों से नरेंद्र मोदी की सरकार है, न तो अब तक किसी का आरक्षण खत्म हुआ और न ही मुसलमान को किसी अन्य प्रकार से परेशान किया गया। बल्कि आलम यह है कि देश की जनता प्रधानमंत्री पर विश्वास करती है और पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को ही गारंटी मानती है। चिराग पासवान आज अपने पैतृक गांव खगड़िया के बेलाही में मतदान करेंगे। उसके बाद विभिन्न जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करने के लिए बेगूसराय से रवाना हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved