• img-fluid

    लोकसभा के डेप्युटी स्पीकर मामले में चिराग ने राहुल को सुनाया टका सा जवाब

  • June 26, 2024

    नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) के स्पीकर और डेप्युटी स्पीकर (Speaker and Deputy Speaker) पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुए घमासान में केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (chirag paswan) ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जवाब दिया है। लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर पद पर ओम बिरला की ताजपोशी होने पर चिराग पासवान ने सदन में उन्हें बधाई दी। चिराग ने कहा कि जिस तरह से पुन: आपको यह जिम्मेदारी मिली है, हम सब उसका स्वागत करते हैं। 17वीं लोकसभा के दौरान आपने जिस तरह से महिलाओं, युवाओं और पहली बार चुनकर आए सांसदों को प्रोत्साहित किया। सामने से आपने उनको मौका देने का काम किया। उम्मीद करता हूं कि आप मेरी पार्टी के महिला और युवा सांसदों को भी इसी तरह से मौका देंगे।


    चिराग ने कहा कि मेरे पिता और मेरे नेता रामविलास पासवान की आदर्शों को लेकर हमारी पार्टी आगे बढ़ने का काम कर रही है। आपने पिछले पांच साल में तमाम विचारों को सदन में रखने का मौका दिया। यह कहने में मुझे कतई संकोच नहीं है पिछले पांच साल में आपकी ओर से जो भी फैसले लिए गए उसने संविधान की मर्यादा को बढ़ाने का काम किया और लोकतंत्र को और भी मजबूती देने का काम किया है। हम लोग चुनाव लड़कर बाहर से आ गए हैं। तमाम साथियों से कहना चाहूंगा कि जहां चुनाव लड़ना था, वहां लड़ चुके हैं। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र के मुद्दों को यहां रखें और अपने देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ यहां कार्य करने का प्रयास करें।

    चिराग ने आगे राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आज स्पीकर सर को बधाई देने के लिए खड़े हुए हैं, लेकिन कई बार विपक्ष की ओर से कई बातें कही जाती है। मैं इतना जरूर आग्रह करूंगा कि जब आप किसी की तरफ एक अंगुली उठाते हैं, तो बाकी अंगुलियां आपकी तरफ उठती है। जब आप सत्ता पक्ष की ओर से एक आचरण की उम्मीद रखते हैं, तो वही उम्मीद हम आपके राज्य में भी रखते हैं। कई राज्यों के ऐसे उदाहरण हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा। जब आप स्पीकर या डेप्युटी स्पीकर के पद की बात करते हैं, तो कई राज्य ऐसे हैं जहां दोनों पद आपके ही पास है। ऐसे में इस उम्मीद के साथ अगले पांच साल आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन उतनी ही खूबसूरती के साथ मिलता रहेगा।

    Share:

    केन्या : हिंसक प्रदर्शनकारियों ने संसद पर किया हमला, हजारों भारतीयों के लिए बढ़ा खतरा, जानें क्या है मामला

    Wed Jun 26 , 2024
    नैरोबी: केन्या (Kenya) के राष्ट्रपति विलियम रूटो (President William Ruto) आर्थिक हालातों (economic conditions) को सुधारने का वादा करके सत्ता में आए थे। लेकिन मंगलवार को राजधानी नैरोबी (Nairobi) में हुई घातक हिंसा दिखाती है कि अब वह धीरे-धीरे अपना समर्थन खो रहे हैं। केन्या पूर्वी अफ्रीका के सबसे स्थिर लोकतांत्रिक देशों में से एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved