• img-fluid

    चिंटू ने दिखाई कमलनाथ के सामने ताकत, फिर भी आखिरी तक नहीं हुई टिकट की घोषणा

  • May 19, 2023

    इन्दौर (Indore)। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Municipal Corporation Leader of Opposition Chintu Choksey) ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने ताकत दिखाने के लिए कल एमआर 10 के पास मैदान में बड़ा जमावड़ा किया। संभावना थी कि कमलनाथ चिंटू को 2 नंबर के कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में घोषित करके जाएंगे, लेकिन आखिरी तक वे टिकट के मामले में कुछ नहीं बोले। मंच पर अपना भाषण समाप्त कर वे लौटने लगे तो उन्हें बिजली बिल वाली योजना की घोषणा के बारे में बताया गया तो फिर वे माइक पर आए और योजना के बारे में बताया।

    होटल से सीधे कमलनाथ एमआर 10 स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पहले ही कांग्रेस के नेता पहुंच गए थे। दरअसल नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन रखा था। आयोजन में चिंटू ने अपने वार्ड के साथ-साथ दो नंबर विधानसभा से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में बुलाया था। चिंटू स्वयं कह चुके थे कि कमलनाथ ने मुझसे 2 नंबर में कांग्रेस के टिकट पर लडऩे का वादा किया है और आज उसकी घोषणा हो जाएगी, इसलिए भी चिंटू समर्थकों ने जोरदार ताकत दिखाई और लोगों को इकट्ठा कर लिया। मंच पर भी इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पहुंच गए कि व्यवस्था गड़बड़ा गई और कुर्सियां कम पड़ गईं।


    कई नेता तो मंच पर ही खड़े हो गए। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे ने संचालन संभाला और आधे लोगों को मंच से नीचे उतारा, नहीं तो मंच टूट भी सकता था। बाद में चौकसे ने स्वागत भाषण में कमलनाथ की तारीफों के पुल बांधे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल की तुलना मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल से की और कहा कि अब कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है, जो गरीबों के साथ खड़ा है और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकता है। 35 मिनट मंच पर रहे कमलनाथ मात्र 10 मिनट ही बोले। जब वे बैठने लगे तो जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ने उन्हें बिजली बिल माफी योजना के बारे में भी बोलने को कहा। इस पर वे फिर माइक पर आए और 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हॉफ की अपनी घोषणा दोहराई।

    Share:

    290 करोड़ के देवास नाका, सत्यसांई, आईटी पार्क सहित मूसाखेड़ी चौराहा के चार फ्लायओवरों के लिए बुलवाए टेंडर

    Fri May 19 , 2023
    घाटाबिल्लौद-इंडोरामा चौराहा पर भी सिक्स लेन फ्लायओवर होगा निर्मित, 200 करोड़ की सडक़ें भी बनेंगी इंदौर (Indore)। अभी पिछले दिनों शहर में बनने वाले एक दर्जन से अधिक फ्लायओवरों (flyovers) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित (held an important meeting) की गई थी। उसमें हालांकि एबी रोड के एलिवेटेड कॉरिडोर पर निर्णय नहीं हो सका, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved