टोक्यो। जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की रहने वाली एक महिला ने जापान के ओकिनावा प्रांत में एक द्वीप को खरीदने का दावा किया है। हालांकि, महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसकी उम्र 30 के आसपास बताई जा रही है। बता दें, यह द्वीप ओकिनावा प्रांत के उत्तर में स्थित है और इसका एक हिस्सा टोक्यो स्थित कंसल्टिंग फर्म के स्वामित्व में है। महिला का दावा है कि यह फर्म, उसके एक रिश्तेदार की कंपनी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फर्म चीनी कारोबार में विशेषता रखती है। ओकिनावा प्रांत के इजेना गांव में ही फर्म का कार्यालय है। फर्म के कार्यालय के मुताबिक, उसके पास द्वीप की कुल भूमि का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके समुद्र तटों को ज्यादातर स्थानीय सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
इस द्वीप को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो कथित रूप से उसी महिला द्वारा साझा किया गया, जिसमें वह यनाहा द्वीप पर दिख रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला कई घंटों तक वहां रही और स्थानीय क्षेत्रों की तस्वीरें और फुटेज लीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में कंसल्टिंग फर्म को संबोधित एक दस्तावेज भी दिखाया गया है, जो अपनी वेबसाइट पर यनाहा द्वीप का अधिग्रहण करने का दावा करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved