• img-fluid

    ताइवान की सीमा में एक बार फिर घुसे चीन के युद्धक विमान, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना

  • June 12, 2023

    ताइपे। चीन के दस युद्धक विमान रविवार को मेडन लाइन को पार कर ताइवान सीमा में घुस आए। इसके बाद ताइवान की एअरफोर्स हरकत में आ गई। चीन के चार युद्धपोत भी गश्त करते नजर आए। चीन द्वारा एक हफ्ते के भीतर ताइवान सीमा उल्लंघन की यह दूसरी घटना है।

    गत गुरुवार को 37 चीन युद्धक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार दोपहर तकरीबन दो बजे 24 चीन युद्धक विमानों की पहचान की गई। इनमें जे-10, जे-11, जे-16 और सू-30 युद्धक विमानों के साथ ही एच-6 बमवर्षक विमान शामिल थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विमानों ने कहां से उड़ान भरी, लेकिन बताया गया कि 10 विमानों ने ताइवान की मेडन लाइन को पार किया।


    उधर चीन ने कहा कि वह इस सीमा को नहीं मानता और गत वर्ष से लगातार इसका उल्लंघन कर रहा है। चीनी गतिविधियों के जवाब में ताइवान ने अपने युद्धक विमान भेजे और स्थिति पर नजर रखने के लिए युद्धपोत व मिसाइल प्रणाली को तैनात कर दिया।

    Share:

    1.5 लाख रुपये में शुरू करें ये मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, हर महीने होगा लाखों का मुनाफा

    Mon Jun 12 , 2023
    नई दिल्ली। आज के टाइम में में हर कोई चाहता है कि वो नौकरी के साथ कोई बिजनेस शुरू करें। इसके लिए वो कई तरह के आइडिया भी सोचते हैं पर कभी किसी वजह से वो अपना नया बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। आइए हम आपको एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved