img-fluid

चीनी तकनीकी कंपनियों ने पाठ्यक्रमों से हटाईं तिब्बती व उइगर भाषाएं

November 12, 2021

बीजिंग। चीन की तकनीकी कंपनियां(Chinese tech companies) अपने पाठ्यक्रम (syllabus) से उइगर और तिब्बतियों की भाषाओं को हटाने (Removed Tibetan and Uyghur languages) में जुट गई हैं। वे इन्हें न सिर्फ पाठ्यक्रमों से सेंसर (censors from courses) कर रही हैं बल्कि अपनी वेबसाइटों से भी इन भाषाओं में की गई टिप्पणियां प्रतिबंधित कर रही हैं।यूनेस्को (UNESCO) के साथ साझेदारी करने वाले एक भाषा-शिक्षण एप टॉकमेट(language-learning app talkmate) ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर बताया कि वह सरकारी नीतियों के कारण तिब्बती और उइगर भाषा वर्गों को अस्थायी रूप से हटा चुका है। उसने यह घोषणा पिछले शुक्रवार को पोस्ट की थी। यह एप भाषाई विविधता के चलते 100 भाषाओं में पाठ्यक्रम सुविधा देता है।



बिलिबिली नामक एक अन्य वेबसाइट ने उइगर और तिब्बती भाषा में पोस्ट की गई टिप्पणियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अंतरराष्ट्रीय साइबर नीति केंद्र के वरिष्ठ विश्लेषक फर्गस रयान ने जब उइगर और तिब्बती जुबान में टिप्पणियां लिखने की कोशिश की तो उन्हें त्रुटि संदेश मिले।
इनमें लिखा था कि टिप्पणी में संवेदनशील जानकारी है। जबकि अन्य गैर-मंदारिन भाषाओं में टिप्पणियां ठीक दिखाई दे रही हैं।

Share:

कश्‍मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ 90 के दशक का हथियार अपना रही सुरक्षा एजेंसियां

Fri Nov 12 , 2021
श्रीनगर। कश्मीर में टारगेट किलिंग (Target Killing in Kashmir) की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) ने आतंकियों की मोडस ऑपरेंडी (modus operandi of terrorists) को नाकाम बनाने के लिए घाटी में विशेषकर श्रीनगर में रणनीति में बदलाव (Change in strategy in Srinagar) किया है। 90 के दशक में जब आतंकवाद चरम पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved