ताइपे । भारतीय सैनिकों के पराक्रम का चीन की सेना पर कैसा असर है, इसका ताजा उदाहरण वहां की सेना के सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है। चीनी सैनिक अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनाती के नाम से भी कांपने लगे हैं। चीनी सैनिकों को जैसे ही पता चला कि उनकी तैनाती लद्दाख से लगी भारत-चीन सीमा पर होने वाली है वे रोने लगे।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों के रोने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिकों के रोने की वजह उनकी लद्दाख में होने वाली तैनाती है। हालांकि चीन की ओर से कहा गया है कि उसके सैनिक परिवार से दूर जाने को लेकर भावुक हो गए थे।
दरसअल, यह वीडियो सबसे पहले वीचैट के फुयांग सिटी वीकली के पेज पर अपलोड किया गया था, लेकिन बाद में उसे वहां से हटा दिया गया। मूल फुटेज में यिंगझोउ जिले के फुयांग सिटी के दस नए सैनिक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के जरिये दावा किया गया है कि सभी ताजा भर्तियां कथित तौर पर कालेज छात्रों की थीं और उनमें से पांच को ‘तिब्बत में सेवा करने के लिए’ स्वेच्छा से चुना गया था। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फूयांग रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था, जब सैनिक हुबेई प्रांत के एक सैन्य शिविर में जाने की तैयारी कर रहे थे। ट्विटर पर भी एक चीनी यूजर ने वीडियो को फिर से पोस्ट किया है।
वहीं, पाकिस्तान के कॉमेडियन जैद हामिद ने 22 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में कुछ चीनी सैनिक एक बस में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वे सभी बुरी तरह रो रहे हैं, क्योंकि उनकी पोस्टिंग लद्दाख से लगे एलएसी पर होने जा रही है। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार चीनी सैनिक पीएलए के गाने ‘ग्रीन फ्लावर्स इन द आर्मी’ गाने को भी बहुत मुश्किल से गा पा रहे हैं। बतादें कि 15 जून की रात एलएसी पर गलवन घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से छह घंटे तक चली झड़प में चीन के साठ से अधिक सैनिक मारे गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved