img-fluid

चीनी सैनिकों ने भारतीय युवक को किया अगवा, सांसद ने किया दावा

January 20, 2022

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ (Tapir Gao, MP from Arunachal Pradesh) ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने राज्य से 17 साल के एक किशोर का अपहरण (teen kidnapping) कर लिया है। गाओ ने कहा कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। सांसद ने इस मामले में केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।



बता दें कि अरुणाचल प्रदेश ईस्ट के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने बुधवार रात ट्वीट किया कि मंगलवार को भारतीय क्षेत्र से पीएलए (चीनी सेना) ने स्थानीय जीडी गांव के एक 17 वर्षीय मिराम तारन को भारतीय इलाके से बंदी बना लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि किशोर का अपहरण 18 जनवरी को किया गया। एक अन्य ट्वीट में तापिर गाओ ने लिखा कि किशोर का दोस्त खुद को चीनी सेना से बचाकर भागने में कामयाब रहा और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। उन्होंने गुहार लगाई कि भारत सरकार की सभी एजेंसिया युवक को जल्द छुड़ा लाने की कोशिश करें।


गाओ ने अपहृत किशोर की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करने के साथ दावा किया है कि ज़िदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का चीनी सैनिकों ने ऊपरी सियांग जिले, अरुणाचल प्रदेश के सियुंगला क्षेत्र (बिशिंग गांव) के तहत भारतीय क्षेत्र के अंदर लुंगटा जोर क्षेत्र से अपहरण कर बंदी बना लिया है। सांसद गाओ ने भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि उसकी रिहाई के लिए जल्द कदम बढ़ाएं। एजेंसी

Share:

देश में पांच दिन में 48% तक घटी कोरोना जांचें, केन्‍द्र ने जताई नाराजगी, कहा- राज्य नहीं समझे निर्देश

Thu Jan 20 , 2022
नई दिल्‍ली । नियमों में बदलाव होते ही राज्यों में तेजी से कम हुई कोरोना जांच (corona test) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नाराजगी जताई है। मंत्रालय ने एक दिन पहले ही राज्य और संघ शासित प्रदेशों को पत्र भी जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव आरती आहूजा ने कहा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved